ETV Bharat / state

BPSC Teacher Recruitment : 'सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी कर सभी पद भरे जाएं' .. अभ्यर्थियों ने की 'एक पोस्ट, एक रिजल्ट' की मांग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 3:39 PM IST

शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट बीपीएससी ने जारी कर दिया है. वेबसाइट पर प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक का रिजल्ट अपलोड हो गया है. इसमें वैसे हजारों अभ्यर्थी हैं, जिनका दोनों में रिजल्ट आया है. ऐसे में अभ्यर्थियों ने सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग (Demand to release second merit list) की है, ताकि एक पद के लिए एक ही रिजल्ट हो. पढ़ें पूरी खबर..

छात्र नेता दिलीप कुमार
छात्र नेता दिलीप कुमार

छात्र नेता दिलीप कुमार का बयान

पटना: बिहार में बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम आ गया है. प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में कुल 122324 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं और इस बात की जानकारी आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दे दी है. लेकिन अभी तक आयोग की वेबसाइट पर माध्यमिक का परिणाम अपलोड नहीं हुआ है. वहीं प्रारंभिक और उच्च माध्यमिक का जो अब तक परिणाम जारी हुआ है, उसमें हजारों के तादाद में ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जो दोनों में उत्तीर्ण हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Recruitment : रिजल्ट में त्रुटियों को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी, अपनी मांगों को लेकर आयोग को सौंपा ज्ञापन

हजारों अभ्यर्थी का दो जगह हुआ है रिजल्ट : कई अभ्यर्थी का दो जगह रिजल्ट होने से अब यह तय है कि कई सीट खाली रह जाएंगे. इसको लेकर अभ्यर्थियों की ओर से छात्र नेता दिलीप कुमार ने सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग की है, ताकि सीटें खाली न रहे. दिलीप ने कहा कि 1.70 लाख पदों के लिए वैकेंसी निकली थी. इसमें 122324 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. लगभग 50000 सीटें खाली छूट गई हैं. इस बहाली परीक्षा को लेकर जो विज्ञापन निकली थी उसमें तय था कि एक अभ्यर्थी का एक पोस्ट के लिए ही रिजल्ट निकलेगा.

"अब देखने को मिल रहा है कि कुछ अभ्यर्थी जो प्रारंभिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक तीनों में अप्लाई किए थे, वह प्रारंभिक और उच्च माध्यमिक दोनों में उत्तीर्ण हो गए हैं, जबकि माध्यमिक का रिजल्ट ही नहीं आया है. ऐसे में यह तय है कि अभ्यर्थी किसी एक सीट पर जाएंगे और एक सीट खाली छूट जाएगा. इसीलिए हमलोग नोटिफिकेशन के अनुसार एक अभ्यर्थी एक रिजल्ट की डिमांड कर रहे हैं."- दिलीप कुमार, छात्र नेता

परीक्षा में 40 हजार नियोजित शिक्षकों का भी रिजल्ट : दिलीप ने कहा कि अब जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि 1.22 लाख उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा तो आयोग सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी करें. सेकेंड मेरिट लिस्ट की डिमांड इसलिए भी वह कर रहे हैं कि एक अभ्यर्थी का दो जगह रिजल्ट आया है, तो वह कहीं एक जगह ही योगदान देगा. इसके अलावा सीटेट अपियरिंग वाले जो सीटेट क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं और परीक्षा उत्तीर्ण हो गए हैं. वह सीट भी खाली रह जाएगी. इसके अलावा लगभग 40000 नियोजित शिक्षक भी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.

50 हजार तक ही भर पाएगी सीट : दिलीप के अनुसार ऐसे में अगर सेकेंड मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई तो नई नौकरियां लगभग 50000 या इससे कम ही मिल पाएंगी. उन्होंने कहा कि अगर अभ्यर्थियों में योग्यता है जो आयोग के अध्यक्ष मान भी रहे हैं, तो सीटें खाली भी नहीं रहनी चाहिए. 122334 में जितने भी सीटों पर अभ्यर्थियों का योगदान नहीं हो पाएगा चाहे किसी कारण से उन सीटों पर सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी कर शिक्षकों की कमी पूर्ति करनी चाहिए.

Last Updated : Oct 21, 2023, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.