ETV Bharat / state

पटना: शॉव मिल कारोबारी से थानेदार के नाम पर मांगी 25 हजार की रंगदारी, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 1:11 PM IST

थानाध्यक्ष से भयभीत बुजुर्ग उमेश शर्मा ने पालीगंज डीएसपी से मिलकर आपबीती बताई, तब थानाध्यक्ष ने कहा कि बिक्रम थाना में जाकर रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ केस दर्ज कराएं. कारोबारी उमेश शर्मा ने थानाध्यक्ष से मिलकर रंगदारी मांगने के आरोपी ऋषिकेश शर्मा पर केस दर्ज कराया.

पीड़ित शॉव मिल मालिक, उमेश शर्मा उर्फ धोती मिस्त्री

पटना: मंगलवार को बिक्रम के शॉव मिल कारोबारी उमेश शर्मा उर्फ धोती मिस्त्री के मोबाइल पर गोड़खरी गांव निवासी ऋषिकेश शर्मा ने फोन पर थानाध्यक्ष चन्दन कुमार के नाम पर 25 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी. वहीं, मामले में कार्रवाई करते हुए पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने लापरवाही के आरोप में देर रात बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही पटना पश्चिमी एसपी अभिनव कुमार ने शुक्रवार को मामले की जांच पड़ताल के लिए पहुंचे.

umesh sharma
शॉव मिल मालिक उमेश शर्मा उर्फ धोती मिस्त्री

थानाध्यक्ष के नाम पर रंगदारी मांगी
पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र में पुलिस अब तक रंगदारी मांगने के मामले में 36 आरोपियों को जेल भेज चुकी है. इसके बाद भी मंगलवार को शॉव मिल कारोबारी उमेश शर्मा उर्फ धोती मिस्त्री के मोबाइल पर गोड़खरी गांव निवासी ऋषिकेश शर्मा ने फोन पर थानाध्यक्ष चन्दन कुमार के नाम पर 25 हजार रुपया रंगदारी मांगी और साथ में धमकी भी दी कि अगर रुपया नहीं दिया तो बड़े बाबू किसी केस में फंसा देंगे.

bikaram police station
बिक्रम थाना

ऋषिकेश को आरा मिल पर बुलाया
घटना के दूसरे दिन कारोबारी ने हिम्मत से काम लेते हुए ऋषिकेश को आरा मिल पर बुलाया. मिल पर कारोबारी ने असमर्थता जताया तो ऋषिकेश गुस्से में कारोबारी को थाने ले गया. वहीं, बुजुर्ग कारोबारी उमेश शर्मा थाना पहुंचे तो बड़े बाबू कारोबारी को देखते ही आग बबूला हो गए और बोले कि तुम यहां क्यों आए हो, बेटे को भेजो उसको सबक सिखाना है.

sp abhinav kumar
पटना पश्चिमी एसपी अभिनव कुमार

बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार लाइन हाजिर
थानाध्यक्ष से भयभीत बुजुर्ग उमेश शर्मा ने पालीगंज डीएसपी से मिलकर आपबीती बताई, तब थानाध्यक्ष ने कहा कि बिक्रम थाना में जाकर रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ केस दर्ज कराएं. कारोबारी उमेश शर्मा ने थानाध्यक्ष से मिलकर रंगदारी मांगने के आरोपी ऋषिकेश शर्मा पर केस दर्ज कराया. वहीं, मामले में कार्रवाई करते हुए पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने लापरवाही के आरोप में बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया.

शॉव मिल कारोबारी से थानेदार के नाम पर 25 हजार रंगदारी की मांग

'गंभीरता से जांच की जा रही है'
पटना पश्चिमी एसपी अभिनव कुमार ने बिक्रम थाने के शॉव मिल करोबारियों को बुलाकर पूछताछ किया. वहीं, उमेश शर्मा से बिक्रम थाने में गहन पूछताछ की गई. एसपी ने बिक्रम थाना के आधा दर्जन दरोगा से थानाध्यक्ष और ऋषिकेष से सम्बन्ध के बारे में पूछताछ की. एसपी ने मीडिया से बताया कि प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Intro: बिक्रम शॉव मिल कारोबारी से रंगदारी मांगने की जांच में पहुँचे पटना पश्चिमी CT SP अभिनव कुमार बिक्रम थाना ।
दो दिन पहले बिक्रम के शॉव मिल कारोबारी से थानेदार के चहेता ने 25 हजार का रंगदारी मांग कर पुलिस को खड़ा किया सन्देह के घेरे में ।


Body:पटना बिक्रम थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने के 36 आरोपी को जेल भेज चुका है पुलिस, इसके बाद दो दिन पूर्व बिक्रम के शॉव मिल कारोबारी उमेश शर्मा उर्फ धोती मिस्त्री के मोबाइल पर बिक्रम थानाध्यक्ष के चहेता गोड़खरी गांव निवासी ऋषिकेश शर्मा ने थानाध्यक्ष चन्दन कुमार के नाम पर 25 हजार का रंगदारी मंगा ओर साथ मे धमकी भी दिया कि अगर रुपया नही देगा तो बड़ा बाबू किसी केश में फंसा देगे ,।
दूसरे दिन फिर पुनः कारोबारी के मोबाइल पर फोन कर पैसा का मांग किया कारोबारी ने धर्य से काम लिया और आरा मिल पर ऋषिकेश को बुलाया ,दुकान पर ऋषिकेश से आरजू विनत करने लगा लेकिन थाना के बडा बाबू के हवा देकर रुपया का मांग करते रहा ,वही जब दुकानदार ने असमर्थता जताया तो चहेता ने थाना चलने के लिए कहा ,वही बुजुर्ग कारोबारी उमेश शर्मा थाना पहुँचा तो बड़ा बाबू उस पर देखते आग बबूला हो गए और बोले कि तुम बूढ़ा काहे को आया है बेटा को भेजो उसको सबक शिखाना है ।

थानाध्यक्ष से भयभीत बुजुर्ग उमेश शर्मा ने पालीगंज DSP से मिलकर आप बीती बताया उन्हों ने कहा की बिक्रम थाना में जा कर रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ केस दर्ज कराए ।

कारोबारी उमेश शर्मा ने थानाध्यक्ष के मिलीभगत से रंगदारी मांगने का ऋषिकेश शर्मा पर केस दर्ज कराया है ।
पटना SSP गरिमा मलिक ने लापरवाही के आरोप में कल देर रात लाइन हाजिर कर दिया है बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार को ।




Conclusion:पटना पश्चिमी SP अभिनव कुमार ने बिक्रम थाने के कई शॉव मिल करोबारी को बुलाकर पूछताछ किया वही उमेश शर्मा से बिक्रम थाना में गहन पूछताछ किया ,SP ने बिक्रम थाना के आधा दर्जन दरोगा से थानाध्यक्ष औरऋषिकेष से सम्बन्ध के बारे में पूछताछ किया ,वही मीडिया से बताया की प्रथमिकी हुआ है अनुसन्धान किया जा रहा है ।
बाइट
1 पीड़ित शॉव मिल मालिक (उमेश शर्मा उर्फ धोती मिस्त्री )
2पटना पश्चिमी SP(अभिनव कुमार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.