दिल्ली पुलिस ने 16 साइबर अपराधियों को दानापुर से किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 10:53 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 11:10 PM IST

दानापुर से 16 साइबर अपराधी गिरफ्तार
दानापुर से 16 साइबर अपराधी गिरफ्तार ()

दिल्ली पुलिस ने दानापुर इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में छापा मारकर 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार (16 Cyber Criminals Arrested In Danapur) किया है. आरोप है कि इन लोगों ने ओला इलेक्ट्रिसिटी स्कूटी कंपनी का फर्जी वेबसाइट बनाकर 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है.

पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर में दिल्ली साइबर क्राइम की पुलिस (Delhi Cyber Crime Police Raid In Danapur) ने छापा मारा. इस दौरान साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 16 लोगों को गिरफ्तार (Delhi Police Arrested 16 Cyber Criminals) किया गया, जो ओला इलेक्ट्रिसिटी स्कूटी कंपनी का फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी को अंजाम दे रहे थे. इस गिरोह के सदस्यों को रूपसपुर के आदर्श बिहार कॉलोनी के मेरीडियन अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303, 401 और 405 में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: हाजीपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

गिरोह ने की 50 लाख की ठगी: गिरफ्तार 16 साइबर बदमाश तेलंगना, हैदराबाद , बिहार के गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा समेत आदि जिले के रहने वाले है. दिल्ली साइबर क्राइम सेल इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि ये गिरोह दिल्ली ओला इलेक्ट्रिकसिटी स्कूटी कंपनी के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर 50 लाख से अधिक रुपये की ठगी कर चुका है. उन्होंने बताया कि पूर्व में एक साइबर बदमाश को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया गया था. उसके निशानदेही पर ही रूपसपुर थाने के आदर्श बिहार कॉलोनी के मेरीडियन अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी कर 16 साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

"ये गिरोह दिल्ली ओला इलेक्ट्रिकसिटी स्कूटी कंपनी के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर 50 लाख से अधिक रुपये की ठगी कर चुका है. उन्होंने बताया कि पूर्व में एक साइबर बदमाश को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया गया था. उसके निशानदेही पर ही रूपसपुर थाने के आदर्श बिहार कॉलोनी के मेरीडियन अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी कर 16 साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है." - देवेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर, दिल्ली साइबर क्राइम

स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी: उन्होंने बताया कि दिल्ली साबर क्राइम थाने में कांड संख्या 52/2022 दर्ज है. दिल्ली साइबर सेल पुलिस ने पटना साइबर पुलिस और रूपसपुर पुलिस के सहयोग से में छापेमारी की थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना जांच के बाद व्यवहार न्यायालय में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने 14 दिन का न्यायिक हिरासत में ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली क्राइम सेल पुलिस को दिया है.

Last Updated :Nov 12, 2022, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.