ETV Bharat / state

बिजली बिल बकाया है तो ऐसे लिंक से रहें सावधान.. Payment करते ही खाता हो जाएगा खाली!

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 11:34 AM IST

बिहार में साइबर क्राइम
पटना में साइबर क्राइम

बिहार में साइबर क्राइम की घटना इन दिनों बढ़ गई है. साइबर अपराधी अब बिजली उपभोक्ता को अपना शिकार बना रहे (Cyber Criminals Targeting Electricity Consumers) हैं और उनसे बकाया बिल जमा करने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को इससे बचने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: बिहार में साइबर क्राइम (Cyber Crime In Bihar) की घटना लगातार हो रही है. अपराधी नए-नए तरकीब से लोगों से पैसा ठग रहे हैं. इसी कड़ी में अपराधी अब बिजली उपभोक्ता को अपना शिकार बना रहे हैं. साइबर अपराधी बिजली उपभोक्ता को बिजली का बिल बकाया होने का मैसेज भेजते हैं. इसके साथ ही बदमाश एक मोबाइल नंबर और बिल जमा करने का एक लिंक भेजते हैं. बदमाशों द्वारा एक सीमित समय के भीतर बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी भी देते हैं. बिजली विभाग अपने उपभोक्ता को इससे बचने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-बेटी की शादी के लिए बचाकर रखे थे पैसे, साइबर अपराधियों ने एक झटके में किए गायब

साइबर अपराधियों के निशाने पर बिजली उपभोक्ता: साइबर अपराधियों की ओर से दिए गये फोन नंबर पर कॉल करने पर फोट रिसीव नहीं किया जाता है और काट दिया जाता है. जिसके बाद फिर से एक मैसेज भेजकर लिंक के जरिए बिल जमा करने की बात कही जाती है और भेजे गए लिंक के जरिए ओटीपी भी लिया जाता है. जिसके बाद अपराधियों द्वार उपभोक्ता के खाते से पैसा निकाल लिया जाता है.

बिजली बिल जमा करने के नाम पर फ्रॉड: बताया जा रहा है कि साइबर अपराधी बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए व्यूअर एप और एनी डेस्क एप डाउनलोड करने को कहते हैं. जिसके बाद अपने खाते में दस रुपये भेजने की बात कहते हैं. उपभोक्ता की ओर से ऐप के द्वारा पैसा ट्रांसफर करते ही बदमाश उपभोक्ताओं के खाते को अपनी नियंत्रण में ले लेते हैं और अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं.

इस महीने कई उपभोक्ताओं को आया मैसेज: जानकारी के मुताबिक इस महीने बहुत से लोगों के पास साइबर फ्रॉड करने वाले बदमाशों के मैसेज आ रहे हैं. बिजली कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को ऐसे फ्रॉड मैसेज कर पैसा ठगने वालों से सतर्क रहने की सलाह दी है. कंपनी ने कहा है कि बिजली उपभोक्ता ऐसे किसी भी मैसेज से सतर्क रहे और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नजदीकी बिजली विभाग के कार्यालय से संपर्क कहें.

कंपनी ने लोगों को चेताया: बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने बताया है कि बिजली कंपनी छुट्टी के दिन और रात में बकाया नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली नहीं काटती है. कंपनी की ओर से बिजली काटने से उपभोक्ताओं को मैसेज के माध्यम से सतर्क किया जाता है. उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं को भेजे जाने वाले मैसेज में बिजली कंपनी का नाम के साथ बिल जमा करने के लिए ऐप की जानकारी, उपभोक्ता की आईडी और बकाया राशि, बिल जमा करने की अंतिम तिथि, ऑनलाइन पेमेंट जमा करने पर मिलने वाली छूट की जानकारी होती है.

अंजान लिंक से बचने की सलाह: सीएमडी ने उपभोक्ताओं से साइबर अपराधियों की ओर से भेजे गए अंजान लिंक की सहायता से बिल जमा करने से बचने की अपील की है. उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली विभाग की साइट एनबीपीडीसीएल और एसबीपीडीसीएल पर जाकर भुगतान करने की बात कही है. इस बात की जानकारी बिजली कंपनी ने ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खान को भी दी है.

ये भी पढ़ें-Nawada Crime News: 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस ले गई अपने साथ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.