ETV Bharat / state

Sawan Somwar 2023: सावन के सातवें सोमवारी पर बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक, नागपंचमी के संयोग पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 10:54 AM IST

सावन महीने की सातवीं सोमवारी
सावन महीने की सातवीं सोमवारी

सावन महीने के सातवें सोमवारी पर बिहटा स्थित अतिप्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. आज का दिन इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि आज नागपंचमी को लेकर श्रद्धालु काफी संख्या में मंदिरों पहुंच रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बाबा का जलाभिषेक और पूजा

पटना: पूरे देश में सावन माह की धूम है और ऐसे में तमाम शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. सावन महीने की सातवीं सोमवारी पर पूरे देश और प्रदेश के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ गई है. अगर बात करे राजधानी पटना से सटे बिहटा के अतिप्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर की तो सावन महीने के सातवें सोमवारी पर अहले सुबह से ही बाबा का जलाभिषेक और पूजा करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

सावन सोमवार 2023
सावन सोमवार 2023

पढ़ें-Sawan Somwar 2023: सावन के छठे सोमवारी पर श्रद्धालुओं की लगी भीड़, बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में कर रहे जलाभिषेक

श्रद्धालुओं का रखा जा रहा ध्यान: मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन के तरफ से श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. मंदिर परिसर के आसपास तमाम इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से व्यवस्था भी किया गया है. सातवें सोमवारी के अलावा आज काफी पावन दिन है नागपंचमी को लेकर भी मंदिरों में काफी भीड़ देखी जा रही है.

बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर श्रद्धालुओं की भीड़
बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर श्रद्धालुओं की भीड़

महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन: बाबा के दर्शन के लिए रेल मार्ग हो या सड़क मार्ग दोनों से ही लोगों की भीड़ पहुंच रही है. पूरा इलाका भक्ति में डूबा हुआ है, पूरे इलाके में हर हर महादेव का नारा लगता दिख रहा है. महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था हो या पुरुषों के लिए भी अलग से लाइन की व्यवस्था की गई है. भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है और मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी के जरिए नजर भी रखी जा रही है.

अतिप्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर
अतिप्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर

क्या कहते हैं महंत: वहीं मंदिर के महंत जमुना दास ने बताया कि आज सावन महीने का सातवीं सोमवारी है. साथ ही आज काफी अच्छा दिन है. एक तरफ सावन का महीना चल रहा है. साथ ही आज नागपंचमी का भी दिन है. सुहागिन महिलाओं के लिए काफी अच्छा है अपने पति और बच्चों के लिए बाबा का जलाभिषेक करें और पूजा भी करें. साथ ही नागपंचमी को लेकर भी मंदिरों में काफी श्रद्धालुओं की भीड़ भी देखी जा रही है.

सावन महीने की सातवीं सोमवारी
सावन महीने की सातवीं सोमवारी

"जो भी श्रद्धालु बाबा से सच्चे मन से मांगता है उनकी मुरादें पूरी होती है. दो महीने तक चलने वाला सावन में कुल 8 सोमवारी है. तमाम सोमवारी काफी शुभ दिनों पर रही है. सुहागिन महिलाओं के लिए काफी अच्छा दिन माना जा रहा है. बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर में सुबह दो बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ काफी देखी जा रही है. अच्छा दिन है और मौका भी है क्योंकि दो महीने तक बाबा का पूजा किया जाना है."-जमुना दास, मंदिर के महंत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.