ETV Bharat / state

Dead Body Found In Bagaha: रात में खाना खाकर टहलने निकला था युवक.. सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 1:19 PM IST

बगहा में एक युवक का शव क्षत विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक (Youth Dead Body Found On Railway Track In Bagaha) से बरामद हुआ है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की तफ्तीश में जुटी गई. पढ़ें पूरी खबर..

Dead Body Found In Bagaha
Dead Body Found In Bagaha

बगहाः बिहार के बगहा के रामनगर रेलवे ओवर ब्रीज के निचे पूरब दिशा में रेल ट्रैक पर एक युवक का शव मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. मृतक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के वार्ड 13 अर्जुन नगर के भट्टीटोला निवासी निखिल कुमार जायसवाल के रूप में हुई है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है कि युवक की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है.

ये भी पढ़ेंः बगहाः महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, हत्या की आशंका

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शवः परिजनों ने बताया कि युवक रोजाना की तरह बीती रात भी खाना खाकर टहलने निकला था और घर वापस नहीं आया. वो लोग रात भर चिंता डूबे रहे और सुबह-सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला. उधर पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है. युवक की मौत का अब तक कोई ठोस खुलासा नहीं हुआ है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.

"रोजाना दुकान बंद करने के बाद निखिल रात का भोजन करके टहलने जाया करता था. कल मंगलवार को भी खाना खाने के बाद वह रेल लाइन की ओर टहलने जाने की बात कह कर घर से निकला, लेकिन पूरी रात वापस नहीं लौटा. आज सुबह रेलवे ट्रैक पर उसका का शव मिला है. पता नहीं किसने उसे मारा है और क्यों कुछ समझ में नहीं आ रहा"- सुरेंद्र जायसवाल, मृतक के पिता

मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लगता है. युवक ने खुद आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई है. ये एक बड़ा सवाल है, इसी दोनों बिंदू पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.