ETV Bharat / state

Patna Crime News: राजधानी में अपराधी बेलगाम! दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 7:16 AM IST

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधी लगातार गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस बार अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी है. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह से जख्मी है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

पटना में युवक की गोली मारकर हत्या
पटना में युवक की गोली मारकर हत्या

पटना: राजधानी पटना के दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र के रघुरामपुर टोला निवासी राज कुमार साव के 18 वर्षीय पुत्र ईशु कुमार उर्फ राजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना सिंकदरपुर बांध के पास रविवार को देर शाम घटी है. मौत की सूचना पर पहुंची मृतक की मां इंदु देवी ने कहा कि उसका बेटा घर से पांच बजे निकाला था और रोटी-सब्जी बनाकर रखने के लिए कहकर गया था. जिसके थोड़ी देर बाद ही सूचना मिली कि सिंकदरपुर बांध के पास राजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

पढ़ें-पटना के अजगरा पंचायत की मुखिया रीना देवी के देवर को गोलियों से भूना

पॉकेट में पिस्तौल लेकर गया था युवक: बताया जा रहा है कि ईशु इंटर पास कर स्नातक में नामांकन लेने वाला था और वो अपने पिता के साथ पेंटर का काम करने भी जाता था. वहीं गोली लगने के बाद मृतक का दोस्त उसे इलाज के लिए अपनी स्कूटी से सगुना मोड निजी अस्पताल ले गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. दोस्त ने बताया कि 6 बजे फोन किया था कि सिंकदरपुर बांध में मारपीट हो रही है. थोड़ी देर के बाद सूचना मिला कि ईशु को गोली लगने से जख्मी हो गया है.

थाना प्रभारी ने क्या कहा?: दानापुर शाहपुर प्रभारी थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने बताया कि मृतक का गांव के युवकों के साथ दो दिन पूर्व मारपीट हुआ था. वो अपने पॉकेट में पिस्तौल लेकर गया था. मारपीट के दौरान पॉकेट में रखे पिस्तौल से गोली चलने से ईशु की मौत हो गई. मृतक के पिता और मां के बयान के बाद आगे की कारवाई की जायेगी. शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"6 बजे फोन किया था कि सिंकदरपुर बांध में मारपीट हो रही है. थोड़ी देर के बाद सूचना मिला कि ईशु को गोली लगने से जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए अपनी स्कूटी से सगुना मोड निजी अस्पताल ले गया, जहां पर उसकी मौत हो गई."-मृतक का दोस्त

"मृतक का गांव के युवकों के साथ दो दिन पूर्व मारपीट हुआ था. वो अपने पॉकेट में पिस्तौल लेकर गया था. मारपीट के दौरान पॉकेट में रखे पिस्तौल से गोली चलने से ईशु की मौत हो गई. मृतक के पिता और मां के बयान के बाद आगे की कारवाई की जायेगी. शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."- विपिन सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष, दानापुर शाहपुर

चुनावी रंजिश में छात्र पर फायरिंग: दूसरी घटना भी दानापुर से सामने आई है जहां चुनावी रंजिश को लेकर देर शाम मुबारकपुर मोड के पास छात्र सुधांशु रंजन को सर में गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है. जख्मी को इलाज के लिए राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुधांशु के पिता सुधीर कुमार यादव ने बताया कि नगर पर्षद के वार्ड के चुनाव लड़े थे.

इसी विवाद को लेकर पार्षद चुनाव हराने के बाद उनके समर्थकों ने शनिवार को देर शाम मेरे पुत्र सुधांशु को सिर में गोली मार कर जख्मी कर दिया है. शाहपुर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि जख्मी के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. वहीं घटना के सूचना के बाद पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव राजा बाजार स्थित घायल को हाल चाल लेने अस्पताल पहुंचे जहां घायल सुधांशु के पिता सुधीर कुमार यादव मुलाकात कर जल्द ठीक होने का सान्तवना दिया हैं.

"नगर पर्षद के वार्ड के चुनाव लड़े थे. इसी विवाद को लेकर पार्षद चुनाव हराने के बाद उनके समर्थकों ने शनिवार को देर शाम मेरे पुत्र सुधांशु को सर में गोली मार कर जख्मी कर दिया है. शनिवार को मेरे पुत्र सुधांशु आनंद बाजार से घर मुबारकपुर जा रहा था. इसी दौरान मुबारकपुर मोड के पास संजय यादव, सुदेश यादव समेत दर्जनों समर्थकों ने मेरे पुत्र को घेर कर मारपीट करते हुए सर में गोली मार कर जख्मी कर दिया."-सुधांशु के पिता सुधीर कुमार

"जख्मी के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. वहीं घटना के सूचना के बाद पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव राजा बाजार स्थित घायल को हाल चाल लेने अस्पताल पहुंचे जहां घायल सुधांशु के पिता सुधीर कुमार यादव मुलाकात कर जल्द ठीक होने का सान्तवना दिया हैं."-उत्तम कुमार, थानाध्यक्ष, शाहपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.