ETV Bharat / state

पटना में अवैध बालू खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई, 34 वाहन सहित एक युवक गिरफ्तार, एक करोड़ का जुर्माना लगाया

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 8:52 PM IST

Illegal Sand Mining In Patna: पटना के पालीगंज अनुमंडल में अवैध बालू खनन और बालू ओवरलोडिंग के मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 34 वाहन सहित पासिंग गिरोह के एक युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस दौरान बालू माफियाओं पर लगभग एक करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है.

पटना: बिहार में इन दिनों अवैध बालू खनन और बालू ओवर लोडिंग को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई जारी है. अगर बात बिहार की राजधानी पटना की करे तो यहां भी जिला प्रशासन और पुलिस टीम लगातार कार्रवाई करते दिख रही है. इसी क्रम में पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई. जहां कुल 34 वाहन को जब्त किया गया. इसके अलावा पासिंग गिरोह के एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बालू घाटों से अवैध खनन जारी: वहीं इस संबंध में पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लगातार आम लोगों द्वारा सरकारी नंबर पर लगातार इसकी सूचना मिल रही थी. लोगों ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल के विभिन्न थानों में बालू घाटों से अवैध खनन और बालू ओवरलोडिंग की जा रही है, जिसके बाद पालीगंज अनुमंडल की विभिन्न स्थानों की पुलिस के साथ मिलकर अवैध खनन को लेकर कारवाई की गईं है.

पासिंग गिरोह का सदस्य गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों के अंदर कुल 34 बालू ओवरलोडेड ट्रक, ट्रैक्टर और हाईवा वाहन को जब्त किया गया है. साथ ही पालीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक पासिंग गिरोह के सदस्य को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, उसके पास से एक स्कॉर्पियो को भी बरामद किया है. रात के अंधेरे में स्कॉर्पियो के जरिए बालू ओवरलोडेड वाहन की पासिंग भी कराई जाती थी. इसके अलावा गिरफ्तार युवक के मोबाइल से भी कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर रखते थे नजर: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के मोबाइल के व्हाट्सएप में पासिंग गिरोह व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पूरी गतिविधि पर अपना नजर रख जाता था. फिलहाल पासिंग ग्रुप के अन्य सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. बता दें कि बीते दिनों पटना के बिहटा थानाक्षेत्र में बालू का अवैध खनन को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन के तरफ से बड़ी कार्रवाई देखने को मिली थी. जहां पुलिस ने कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही 40 नाव को भी जब्त किया गया था.

"जब्त किए गए 34 वाहनों के ऊपर जिला परिवहन विभाग और जिला खनन विभाग द्वारा लगभग एक करोड़ रूपया जुर्माना लगाया गया है. पुलिस प्रशासन आगे भी पूरे इलाके में बालू के ओवर लोडिंग और अवैध खनन को लेकर छापेमारी करते रहेगी." - प्रीतम कुमार डीएसपी, पालीगंज अनुमंडल, पटना

इसे भी पढ़े- बिहटा में बालू माफिया पर रेड, जब्त नावों में आग लगाकर भागे तस्कर, 20 की गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.