ETV Bharat / state

Operation Clean: ये गैंग बड़ा शातिर है, जानिए बंगाल, बिहार और झारखंड से क्या है कनेक्शन

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 6:38 PM IST

पटना रेल पुलिस का ऑपरेशन क्लीन
पटना रेल पुलिस का ऑपरेशन क्लीन

पटना रेल पुलिस का ऑपरेशन क्लीन के तहत बड़ी कार्रवाई की है. अंतरराज्यीय चोर गैंग का खुलासा करते हुए रेल पुलिस ने 9 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. इनके पास 56 मोबाइल बरामद किये गये हैं. गैंग का मुख्य सरगना वेस्ट बंगाल के मालदा का रहने वाला है. पूरा गैंग साहेबगंज से ऑपरेट हो रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में 56 मोबाइल के साथ 9 चोर गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना में रेल पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन' का असर दिखने लगा है. ट्रेनों में अब चोरों पर शामत आ गई है. शुक्रवार को पटना रेल पुलिस ने अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गैंग का भंडाफोड़ किया. 56 मोबाइल के साथ 9 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया. इसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. इसकी कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपये हैं. चोरों का सरगना पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पूरा गैंग झारखंड के साहेगंज से संचालित किया जा रहा था. गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Patna News: पटना रेल पुलिस का ऑपरेशन क्लीन, रेलवे स्टेशन से पकड़े गये 8 शातिर चोर

56 मोबाइल के साथ 9 चोर गिरफ्तार : रेल एसपी ने बताया कि इस गैंग बच्चों को पहले ट्रेनिंग देते थे. ट्रेनिंग देने के बाद बच्चों से ट्रेनों में और स्टेशनों पर यात्रियों के पॉकेट से हाथ में प्लास्टिक लगाकर मोबाइल खींच लिया करते थे. जिसके बाद यह मोबाइल अपने सरगना को देते थे. फिर मोबाइल इकट्ठा कर यह लोग वेस्ट बंगाल बंगाल बेचा करते थे. रेल पुलिस कई दिनों से इन लोगों की तलाश कर रही थी. राजेंद्रनगर स्टेशन पर ऑपरेशन क्लीन के तहत फरक्का एक्सप्रेस में छापेमारी में बंगाल का मुख्य सरगना को दबोचा गया. उसके विशेष प्रकार के जैकेट से कई मोबाइल जब्त किये गये.

ट्रेनों में चोरी करने वाला झारखंड का गैंग : गिरफ्तार मुख्य सरनगा ने पूछताछ ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. एसपी ने बताया कि गैंग का संचालन झारखंड से साहेबगंज से किया जा रहा था. इसमें बंगाल, भागलपुर और साहेबगंज के लोग शामिल हैं. इसमें कुछ सदस्य 15 हजार रुपये मासिक पर काम करते हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से एक खास तरीके का जैकेट बरामद किया गया है. जिस जैकेट में 70 से 80 मोबाइल बड़े आराम से छुपा लेते थे और कही भी चले जाया करते थे. बहरहाल अब रेल पुलिस इस गैंग के गिरफ्तार हुए सदस्यों के विरुद्ध कानूनी कार्ववाई करने में जुट गई है.

"रेल यात्रियों से मोबाइल चोरी करने वाला एक गैंग को पटना रेल पुलिस ने दबोच लिया है. 56 मोबाइल के साथ 9 चोरों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग का मुख्य सरगना पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है. यह पूरा गैंग साहेबगंज से ऑपरेट हो रहा था." - अमृत इंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.