ETV Bharat / state

Murder In Patna: बिहटा में किसान का अधजला शव बरामद, सुबह में घर से खेत के लिए निकला था

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 10:48 AM IST

पटना के बिहटा में घर से खेत में काम करने गए किसान का अधजला शव बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अपराधियों को पकड़ने की गुहार लगाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहटा में किसान की हत्या
बिहटा में किसान की हत्या

पटना: बिहार में एक तरफ जहां सरकार अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार कई कार्य करने में जुटी हुई है. वहीं इसके बावजूद भी अपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा है. ताजा मामला पटना जिले के बिहटा थाना इलाके का है. जहां अपराधियों ने एक अधेड़ किसान की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में खेत में पटवन करने गये किसान की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

किसान का अधजला शव बरामद: मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की देर शाम बिहटा थानाक्षेत्र के जमुनापुर पुल के समीप से एक अधजला व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान सिकंदरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय नंद किशोर राय उर्फ लोहा सिंह के रूप में की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने पंहुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. मृतक सुबह खेत की जुताई करवाने घर से निकला था. देर तक वापस नही आने पर खोजबीन शुरू किया.

दुश्मनी में हत्या का आरोप: मृतक का बेटे शंकर कुमार ने बिहटा पुलिस से शिकायत करते हुए दुश्मनों द्वारा पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि मृतक लोहा सिंह गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे खेत में जुताई करवाने के लिये घर से निकले थे. लेकिन देर तक वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू किया. तभी गांव के एक व्यक्ति द्वारा फोन किया गया कि आपके पिता का अधजला शव यमुनापुर पुल के नीचे फेंका है. घटना की सूचना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वही उनके स्वजनों में कोहराम मच गया.

"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद घटना स्पष्ट हो पायेगा. मृतक के शरीर पर कई जगह जले हुए जख्म के निशान हैं. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अग्रसर कार्रवाई में जुट गई है."- डॉ अन्नू कुमारी, बिहटा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.