ETV Bharat / state

पत्र भेज कर दो डॉक्टरों से मांगी 5-5 लाख की रंगदारी, साधारण डाक से भेजी गई है चिट्ठी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 28, 2023, 4:20 PM IST

Demand for extortion : पटना में दो डॉक्टरों से रंगदारी की मांग की गई है. बदमाशों ने साधारण डाक से धमकी भरा पत्र भेजकर 5-5 लाख रुपये रंगदारी मांगी है. पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

रंगदारी वाली चिट्ठी
रंगदारी वाली चिट्ठी

देखें रिपोर्ट

पटना : बिहार की राजधानी पटना में पीएमसीएच में पदस्थापित दो डॉक्टरों से 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है. साथ ही राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. रंगदारी पत्र के माध्यम से मांगी गई है. इसमें साफ तौर से लिखा गया है कि नहीं देने पर हत्या कर दी जाएगी. इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है और लोग बिहार में एक बार फिर से रंगदारी का उद्योग शुरू होने की चर्चा कर रहे है.

डाक के माध्यम से भेजा गया पत्र : डाक के माध्यम से मसौढ़ी के तारेगना में पत्र भेजकर रंगदारी मांगी गई. रंगदारी में मांगे गए पैसे पटना जंक्शन स्थित एक व्यक्ति को जो लाल कंबल मे मौजूद रहेगा उसे देने का जिक्र किया गया है. पत्र में बताया गया है कि महावीर मंदिर के पास लाल रंग के कंबल में बैठे युवक को ही पैसा देने है. इसके बाद ऐसे युवक की तलाश में पीरबहोर थाने की पुलिस जुट गई. दरअसल, पटना के पीएमसीएच के प्रसूति विभाग की डॉ गीत सिंह और औषधि विभाग के डॉक्टर कौशल को साधारण डाक के माध्यम से पत्र भेजकर रंगदारी मांगी गई है.

एक ही हस्ताक्षर से आई है चिट्ठी : एक ही हस्ताक्षर के दोनों पत्रों को साधारण डाक के माध्यम से भेजा गया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना प्रभारी सबीहउल हक ने बताया है कि प्रारंभिक अनुसंधान में जानकारी मिली है कि मसौढ़ी के तारेगना के डाकघर से यह धमकी भरा पत्र भेजा गया है. पत्र वंचित समाच की ओर से भेजा गया है.

"दो दिनों के अंतराल में दोनों डॉक्टरों को धमकी भरा पत्र भेजा गया है. पत्र में गरीबों से इलाज के नाम पर लिए गए रुपये के बदले 5 लाख की रंगदारी की मांग का जिक्र है. इस मामले में रंगदारी की मांग वाले पत्र को भेजने वाले व्यक्ति की तलाश पटना पुलिस ने शुरू कर दी है."- सबीहउल हक, थानाध्यक्ष, पीरबहोर

ये भी पढ़ें : Extortion in Patna: कोचिंग संचालक से मांगी 5 लाख रंगदारी, नहीं देने पर छात्रावास के कमरे में बंद कर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.