ETV Bharat / state

पटना में पुलिस टीम पर हमला, SI की वर्दी फाड़ी, गाड़ी पर किया पथराव

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 7:08 AM IST

Updated : Dec 27, 2023, 11:59 AM IST

पटना में पुलिस टीम पर हमला
पटना में पुलिस टीम पर हमला

Attack On Police In Patna: बिहार के पटना में पुलिस पर हमला का मामला सामने आया है. पुलिस आपसी विवाद सुलझाने गई थी. इसी दौरान. एक पक्ष के लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में पुलिस टीम पर हमला

पटनाः बिहार के पटना में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया. लोगों ने पुलिस की बर्दी भी फाड़ दी. पथराव में गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. घटना मनेर थानाक्षेत्र के खासपुर की बतायी जा रही है. पूर्व के विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस बल पर पूर्व मुखिया पति और उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया. इस दौरान मनेर थाना के एसआई रंजीत कुमार यादव की वर्दी भी फाड़ डाली. पथराव भी किया गया है.

आपसी विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस: मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले वर्तमान मुखिया से पूर्व मुखिया प्रियंका कुमारी के पति जयकुमार निराला के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद होने के बाद मामले को सुलझा लिया गया था. मंगलवार देर रात फिर से दोनों ही पक्ष के बीच विवाद ही गया. सूचना पर मनेर थाने के एसआई रणजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे.

पटना में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला
पटना में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला

आरोपी पूर्व मुखिया गिरफ्तार: पुलिस के अनुसार उनकी मौजूदगी में ही जयकुमार निराला व उसके समर्थकों ने दूसरे पक्ष के रामानंद चौधरी के घर के ऊपर हमला कर दिया और जमकर रोड़े-पत्थर बरसाए. पुलिस जब बीच बचाव करने के लिए उतरी तो एक पक्ष के समर्थकों ने एसआई रणजीत कुमार की वर्दी फाड़ डाली, यहां तक पुलिस की जीप पर पथराव कर शीशा फोड़ दिया. घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पूर्व मुखिया पति जय कुमार निराला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

गांव में कैंप कर रही पुलिस: घटना के बाद से क्षेत्र में काफी तनाव देखा जा रहा है. इसके बाद मनेर थाना और आसपास के कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. घटना के बाद और आरोपी फरार बताया जा रहे हैं, जिससे गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. बता दें कि आरोपी जय कुमार निराला के उपर मनेर थाने में कई मामले दर्ज हैं, कुछ दिन पहले ही मारपीट के आरोप में जेल जा चुका है.

आपसी विवाद सुलझाने गई थी पुलिस
आपसी विवाद सुलझाने गई थी पुलिस

दानापुर एएसपी का बयान: वहीं इस संबंध में दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि "मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर गांव में वर्तमान मुखिया और पूर्व मुखिया के बीच विवाद में मारपीट हुई, जिसकी सूचना पुलिस को मिली. मनेर थाना से रंजीत कुमार दारोगा अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने मनेर थाना की पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें दरोगा रंजीत कुमार सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं."

दानापुर एसडीएम ने क्या कहा?: वहीं दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि "विवाद सुलझाने पहुंची मनेर थाने की पुलिस के ऊपर गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला किया था. सूचना मिलने के बाद मैं, दानापुर एएसपी और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में पांच लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है और लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है."

ये भी पढ़ें : Patna Crime: आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस, महिलाओं ने ईंट-पत्थर से किया हमला.. 4 पुलिसकर्मी घायल

Last Updated :Dec 27, 2023, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.