ETV Bharat / state

Patna Crime : रेलवे ट्रैक के किनारे 8 दिन से लापता शख्स का मिला शव, हत्या या हादसा ? सस्पेंस बरकरार

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 3:19 PM IST

बिहार के पटनासिटी में मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी नगला स्थित साबरचक रेलवे लाइन के किनारे बीते 8 दिनों से लापता व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिली. पुलिस इसे हादसा मानकर चल रही है, वहीं परिजन इसपर हत्या की आशंका जता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना : बिहार के पटना सिटी स्थित साबरचक रेलवे लाइन के किनारे एक शख्स का शव मिला. शख्स की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वो पिछले 8 दिनों से लापता था. आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरकर मृतक जख्मी हुआ होगा और मदद न मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई होगी. शव की शिनाख्त शिवाजी शाह (50 वर्ष) के रुप में की गई है.

ये भी पढ़ें- Horror Killing: मोतिहारी में प्रेमी जोड़े की हत्या, दोनों की अधजली लाश बरामद.. हिरासत में लड़की की मां

"मेरे पापा 8 दिन से लापता थे, ऐसा लग रहा है कि वो ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गए हैं. लेकिन घर से कुछ दूरी पर ऐसा होने से हो सकता है कि उनकी किसी ने हत्या की हो. कुछ कहा नहीं जा सकता"- मृतक का पुत्र

पटना सिटी में लापता शख्स का मिला शव : मालसलामी थाने की पुलिस प्राथमिक तौर पर मानकर चल रही है कि मृतक चलती ट्रेन से गिरा, होगा जिससे मौत हुई होगी. वहीं मृतक का बेटा चंदन के मुताबिक उसके पिता 8 दिनों से लापता थे. जहां घर से कुछ दूर के पास ही रेलवे लाइन के किनारे उनका शव भी मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा.

"प्रथम दृष्टया ये हादसा लगता है. चलती ट्रेन से गिरकर मौत का मामला नजर आ रहा है. मैने डेड बॉडी रिकवर कर ली है. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि ये हादसा है या हत्या है"- गंगा प्रसाद, दारोगा, मालसलामी थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.