ETV Bharat / state

Bihar News: दिवाली से पहले 21 पटाखा व्यवसायियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, साढ़े 8 करोड़ का पटाखा जब्त

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2023, 9:02 PM IST

बिहार के 13 जिलों में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने दिवाली से पहले 21 पटाखा व्यवसायियों पर कार्रवाई की है. टीम ने साढ़े आठ करोड़ रुपये का पटाखा जब्त किया है. इससे पटाखा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में 21 पटाखा व्यवसायियों पर कार्रवाई
बिहार में 21 पटाखा व्यवसायियों पर कार्रवाई

पटना: वाणिज्य कर विभाग की टीम ने दिवाली से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 जिलों से 21 पटाखा व्यवसायियों पर कार्रवाई की है.अधिकारियों के मुताबिक सील किए गए माल की कीमत करीब साढ़े आठ करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है.पटाखा का व्यवसाय करने वाले वैसे 21 संदिग्ध व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. जिनके द्वारा लाखों-करोड़ों में पटाखा की खरीद की गयी है, लेकिन काफी कम पटाखा की बिक्री दर्शायी गई है.

ये भी पढ़ें: Crackers Recovered In Munger: एक करोड़ मूल्य के 2 ट्रक से ज्यादा शक्तिशाली पटाखे जब्त

वाणिज्य कर विभाग ने की 21 पटाखा व्यवसायियों पर कार्रवाई : वाणिज्य कर विभाग की टीम ने कटिहार, दरभंगा, गया, पटना, सिवान, पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, नालन्दा, भोजपुर, सहरसा और वैशाली में कुल 21 व्यवसायियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गयी. आज गुरुवार शाम 6.45 बजे तक 02 मामलों में कुल ₹ 89.4 लाख की राशि की बिक्री छिपाने का मामला पाया गया और 14 मामले में करीब 8.57 करोड़ की राशि का माल जब्त की गई. एक मामले में व्यवसायी द्वारा कर के मद में 3 लाख का भुगतान भी किया गया.


टैक्स में गड़बड़ी पर हुई कार्रवाई: सूचना मिलने तक विभागीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण की कार्रवाई जारी है. विभागीय आयुक्त द्वारा बताया गया कि टैक्स में गडबड़ी करने वाले पटाखा व्यवसायियों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है और आगे भी विभाग की कार्रवाई टैक्स में गड़बड़ी करने वाले व्यवसायियों के विरूद्ध जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के लिए विभाग द्वारा 27 संयुक्त दल का गठन किया गया. जिसमें कुल 81 पदाधिकारी शामिल थे. आयुक्त द्वारा राज्य के करदाताओं से नियमित रूप से विधिनुसार समुचित कर भुगतान करने का अपील की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.