ETV Bharat / state

पटना में बालू कारोबारी की हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च, जल्द कार्रवाई नहीं होने पर सरकार को घेरा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 9:25 PM IST

Murder Of Sand Trader In Patna
पटना में बालू कारोबारी की हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च

Candle March In Patna: पटना के पालीगंज अनुमंडल में 5 नवंबर को बालू कारोबारी की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है. इस बीच गुरूवार को जिले के कारगिल चौक पर आक्रोशितों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान कार्रवाई नहीं होने पर सरकार की ईट से ईट बजाने की भी धमकी दी गई.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. पिछले महीने 5 नवंबर को जिले के पालीगंज अनुमंडल में एक बालू कारोबारी की हत्या कर दी गई थी. घटना को एक महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसी बात से आक्रोषित होकर कारोबारी के परिजन और स्थानीय लोगों ने जिले के कारगिल चौक पर आक्रोशितों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया.

कारगिल चौक से कैंडल मार्च: मिली जानकारी के अनुसार, पालीगंज अनुमंडल के कणपा थाना के गेट पर 5 नवंबर को बालू कारोबारी देवराज यादव की थाना के गेट पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसको लेकर गुरूवार को पटना के कारगिल चौक पर सैकड़ो की संख्या में कैंडल मार्च लेकर लोग गिरफ्तारी की मांग करते नजर आए.

पालीगंज डीएसपी को बर्खास्त करने की मांग: बता दें कि यह घटना एक महीना पहले हुआ था, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं मृतक देवराज यादव के परिवार वाले अभी भी डरे सहमे हैं. कहीं ना कहीं उन लोगों के मन में भी यह डर है कि कहीं उनके साथ कोई अप्रिय घटना ना घट जाए. वहीं पालीगंज डीएसपी को बर्खास्त करने की मांग की जा रही है. साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में कैंडल लेकर पटना के कारगिल चौक पर पालीगंज से लोग पहुंचे हुए थे. जहां गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

"देवराज यादव पर किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं था. 5 नवंबर को थाना के गेट पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ना ही सरकार की तरफ से किसी तरह का आश्वासन दिया गया है. अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो पालीगंज से हजारों की संख्या में लोगों का पैदल मार्च निकाला जाएगा. साथ ही सरकार के खिलाफ आंदोलन भी करने का काम किया जाएगा." - गौतम कुमार, प्रदर्शनकारी.

इसे भी पढ़े- Sand Trader Murdered In Patna : पटना में बालू कारोबारी की हत्या, फॉर्च्यूनर रुकवाकर मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.