ETV Bharat / state

'जेल से विधानसभा आते हैं साहब, कैसे दें ऑनलाइन सवालों का जवाब', सदन में लगे ठहाके

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 9:43 PM IST

मंगलवार को माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने ऑनलाइन उत्तर नहीं देखने की वजह बताते हुए कहा कि जेल से आने के कारण वो उत्तर नहीं देख पाते हैं. वहीं इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 'आपका पीए तो बाहर है ना'. इस पर सदन में खूब ठहाका लगा.

CPIML MLA Amarjeet Kushwaha
CPIML MLA Amarjeet Kushwaha

'जेल से विधानसभा आते हैं साहब, कैसे दें ऑनलाइन सवालों का जवाब', सदन में लगे ठहाके

पटना: बिहार विधानसभा में ऑनलाइन जवाब को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने अपना सख्त रुख रखा है. एक तरफ जहां वो मंत्रियों को सख्त निर्देश देते रहते हैं, वहीं सदस्यों को भी उत्तर देख कर आने की हिदायत देते हैं. मंगलवार को माले विधायक अमरजीत कुशवाहा ने ऑनलाइन उत्तर नहीं देखने की वजह बताते हुए कहा कि जेल से आने के कारण वो उत्तर नहीं देख पाते हैं. वहीं इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 'आपका पीए तो बाहर है ना'. इस पर सदन में खूब ठहाका लगा. ऐसे अमरजीत कुशवाहा ने विधानसभा खत्म होने के बाद ईटीवी से बातचीत में कहा कि अब से वो ऑनलाइन जवाब देख कर आएंगे. इससे समय की बचत होती है. अब पीए का भी पास बन गया है.

यह भी पढ़ें:- बिहार में कुछ भी संभव है! स्वास्थ्य विभाग ने मृत पदाधिकारी को भी दिया प्रमोशन

ऑनलाइन जवाब पर सख्त दिख रहे विधानसभा अध्यक्ष
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ऑनलाइन जवाब को लेकर काफी गंभीर हैं. इसका असर यह है कि कई विभाग अब 100 प्रतिशत तक ऑनलाइन जवाब भेज रहे हैं. वहीं कई सदस्य ऑनलाइन जवाब नहीं देख रहे हैं. इसको लेकर भी विजय सिन्हा विधायकों को लगातार हिदायत दे रहे हैं. आज सदन के अंदर प्रश्नकाल में माले विधायक अमरजीत कुशवाहा के ऑनलाइन उत्तर नहीं देखने पर नाराजगी दिखाई. इस पर अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि अध्यक्ष महोदय परेशानी है. मैं जेल से आता हूं. इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा ठीक है आपका पीए तो जेल से बाहर है. उसको लगाइए. इस पर सदन में कुछ देर के लिए खूब ठहाका लगा. विधानसभा अध्यक्ष लगातार सभी सदस्यों को ऑनलाइन उत्तर देखने के लिए पीए की मदद लेने की सलाह भी अब दे रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

'जवाब ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, पूरक प्रश्न का तो जवाब मंत्री को देना ही होगा. ऑनलाइन से समय की बचत जरूर होगी और अब हम पीए की भी मदद लेंगे. हाल ही में बहाल हुए हैं और उनका पास अब बन गया है.' -अमरजीत कुशवाहा, माले विधायक.

यह भी पढ़ें:- बिहार विधानसभा में नए सदस्यों की दमदार मौजूदगी, पार्टियों को दिख रहा सुनहरा भविष्य

'फंसाया गया है मुझे'
बता दें कि जब से सदन की कार्यवाही शुरू हुई है अमरजीत कुशवाहा प्रतिदिन जेल से भाग लेने पहुंच रहे हैं. इस बार माले सदस्यों की संख्या 12 है. इससे पहले कभी भी माले सदस्यों की इतनी संख्या नहीं थी. तीन सदस्यों को छोड़कर सभी नए सदस्य हैं. अमरजीत कुशवाहा इससे पहले भी कह चुके हैं कि उन्हें फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि सही ढंग से जांच हो तो वो निर्दोष साबित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.