ETV Bharat / state

दीपंकर भट्टाचार्य का तंज, 'इंजन ही खराब, डिब्बे बदलने से कोई फायदा नहीं'

author img

By

Published : Jul 9, 2021, 1:38 AM IST

Updated : Jul 9, 2021, 6:18 AM IST

दीपंकर भट्टाचार्य का तंज
दीपंकर भट्टाचार्य का तंज

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार (Union Cabinet Expansion) के बाद बिहार का सियासी पारा (Bihar Politics) सातवें आसमान पर है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब भाकपा माले ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

पटना : मोदी सरकार का कैबिनेट विस्तार हो चुका है. वहीं अब इस पर राजनीति भी शुरु हो गई. भाकपा माले (CPIML) ने केंद्रीय कैबिनेट विस्तार (Modi Cabinet Expansion) पर तंज कसते हुए कहा कि जब इंजन ही फेल है सिर्फ डिब्बे बदलने से क्या फायदा होगा. भाकपा माले ने स्वास्थ्य व्यवस्था हो या फिर शिक्षा व्यवस्था ,पर्यावरण हो या श्रम कानून व न्याय सूचना और प्रसारण सारे ही विभागों के मंत्री महामारी के दौर में नकारा साबित हुए हैं.

ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें- JDU में अब हाशिये पर सवर्ण, महत्वपूर्ण पदों पर 'लव-कुश' का कब्जा

भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मोदी कैबिनेट विस्तार पर निशाना साधते हुए कहा है कि महामारी के दौर में हर मोर्चे पर अपनी सरकार की विफलता को छुपाने के लिए बड़े पैमाने पर केंद्रीय कैबिनेट में बदलाव केंद्र सकार द्वारा बलि का बकरा ढूढ़ने की हताश कोशिश भर है. यही कारण है कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह भागती हुई नजर आई. जो बदलाव हुए हैं और जिस तरह नए मंत्री बनाए गए हैं. उससे ना केवल चुनावी व सांगठनिक प्राथमिकताएं उजागर हो रही है. बल्कि अपनी नाकामियों को ना मानने की वह निर्लज्ज कोशिश भी साफ दिख रही है.

दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि दिल्ली चुनाव में गोली मारो का भड़काऊ नारा देने वाले अनुराग ठाकुर जिन पर चुनाव आयोग ने रोक लगाई थी. उनको नया सूचना व प्रसारण मंत्री बनाना, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में मनसुख मंडपिया के चयन को और कैसे समझा जा सकता है. मोदी और शाह ही सरकार में डबल इंजन है. इतने बड़े पैमाने पर केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार करके या डबल इंजन अपनी नाकामियों को छुपाने में कामयाब नहीं हो पाएगा. जब इंजन ही फेल है तब डिब्बे बदलने से कोई फायदा नहीं होने वाला है.

ये भी पढ़ें- JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे आरसीपी सिंह, उमेश कुशवाहा ने कहा- नहीं है वैकेंसी

बता दें कि बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet) का विस्तार हो गया है. जिसमें जेडीयू कोटे से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) और दलित सेना को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले लोजपा नेता पशुपति पारस (Pashupati Paras) को जगह मिली है. वहीं, गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है.

Last Updated :Jul 9, 2021, 6:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.