ETV Bharat / state

बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बिहार सरकार प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजें- अजीत कुशवाहा

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 1:00 PM IST

भाकपा माले ने किया हंगामा
भाकपा माले ने किया हंगामा

केंद्र सरकार माध्यम से प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारी संगठनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज पहला दिन है. इस मामले को लेकर बिहार विधानसभा के बाहर भी हंगामा किया गया.

पटना: देशभर के बैंक निजीकरण के खिलाफ आज हड़ताल है. निजीकरण के मसले पर बिहार विधानसभा में भी हंगामा किया गया है. भाकपा माले विधायकों ने बैंकों के निजीकरण के खिलाफ जमकर हंगामा किया. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़ें: किशनगंजः घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

बैंकों का निजीकरण देश विरोधी कदम
बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं. निजीकरण के खिलाफ चारों ओर से आवाज उठ रही है. बिहार विधानसभा में भी भाकपा माले विधायकों ने निजीकरण को लेकर हंगामा किया है.

ये भी पढ़ें: पटना: राज्य में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा, राजधानी में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए

बिहार सरकार से पहल करने की मांग
भाकपा माले विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि बैंकों के निजीकरण से अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. जिस तरीके से केंद्र की सरकार बैंकों का निजीकरण कर रही है, वह काफी दु:खद है. बिहार सरकार बैंकों के निजीकरण के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजें.

देखें रिपोर्ट.

देशभर में जो भी बैंककर्मी दो दिनों के लिए हड़ताड़ का घोषणा किया है, उस हड़ताड़ के समर्थन में बिहार की सरकार एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजे. जिन बैंकों का निजीकरण हो रहा है वह बहुत ही खतरनाक है. हमारे पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी ट्वीट कर कहा है कि कॉरपोरेट के हाथों सरकार बैंक को देने की घोषणा कर रही है, वह बहुत ही घातक है. -अजीत कुशवाहा, विधायक, भाकपा माले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.