ETV Bharat / state

खबर का असरः पटना स्टेशन पर COVID जांच टीम को मिला टेबल..पहले फर्श पर बैठ कर रहे थे काम

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 9:03 PM IST

पटना स्टेशन पर कोविड जांच टीम को मिला टेबल
पटना स्टेशन पर कोविड जांच टीम को मिला टेबल

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर देश-दुनिया में बढ़ती चिंता के बीच राजधानी में भी कोरोना जांच (Covid test of 70 people done at Patna Junction) शुरू हो गई है. इसी बीच पटना जंक्शन पर जांच टीम को बैठने के लिए टेबल तक उपलब्ध नहीं कराई गई थी. खबर चलने के बाद टीम को टेबर और कुर्सी दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

पटना स्टेशन पर कोविड जांच टीम को मिला टेबल

पटना: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सतर्कता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी कोरोना जांच के लिए टीम गठित (Covid Check up Team Got Table at Patna Station ) कर दी गई है. इसी क्रम में आज जब ईटीवी भारत की टीम पटना जंक्शन पर कोरोना जांच की स्थिति जानने पहुंची तो देखा स्वास्थ्य विभाग की टीम इस ठंड में फर्श पर बैठकर कोरोना जांच कर रही थी. इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद सेकेंड हाफ में स्वास्थ्यकर्मियों को कुर्सी और टेबल उपलब्ध कराई गई.

ये भी पढ़ेंः Exclusive: पटना जंक्शन पर स्वास्थ्यकर्मी फर्श पर बैठकर कर रहे COVID टेस्ट

रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच टीम तैनातः कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर देश-दुनिया में बढ़ती चिंता के बीच राज्य सरकार ने भी कमर कस ली है. रेलवे स्टेशन हो या एयरपोर्ट तमाम जगहों पर तीन शिफ्ट में टीम को लगाया गया है. पिछले 12 घंटों के दौरान पटना जंक्शन पर कोरोना के एक भी पॉजिटिव मरीज की पहचान नहीं हुई. जांच गए सैंपलों में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पटना जंक्शन पर कोविड जांच टीम जांच करने वाले यात्रियों के नाम, पता और मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है.


दूसरे शहर से आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों की हो जांचः कोविड टेस्ट कर रहे कर्मी बताते हैं कि दूसरे शहर से आने जाने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. पटना जंक्शन पर जो मुसाफिर अपनी इच्छा से कोरोना की जांच कराना चाहते हैं तो उनके लिए यहां फ्री में कोरोना जांच की जा रही है. जांच आज सुबह से चल रही है. पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म के गेट नंबर तीन पर एक काउंटर पर तीन स्वास्थ्यकर्मी को बैठाया गया है.

एक भी रिपोर्ट पाॅजिटिव नहीं आईः शुक्रवार की सुबह से शाम 7 बजे तक 70 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है. सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. पटना जंक्शन पर सुबह स्वास्थ्य कर्मी फर्श पर बैठकर के लोगों की कोविड जांच कर रहे थे. इनमें दो महिला स्वास्थ्यकर्मी भी ठंड में फर्श पर बैठी नजर आई. इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मची और सेकेंड शिफ्ट में स्वास्थ्य कर्मियों को टेबल कुर्सी की व्यवस्था कर दी गई है. यहां पर स्वास्थ्यकर्मी आराम से बैठ कर के कोविड टेस्ट कर रहे हैं.


"यहां एंटीजन टेस्ट हो रहा है. पूरे दिन में 70 लोगों की कोविड जांच हुई है. इनमें कोई भी रिपोर्ट पाॅजिटिव नहीं आई है. यहां लगातार यात्रियों की कोविड जांच की जा रही है. यहां 24 घंटे कोविड जांच की सुविधा दी गई है"- स्वास्थ्यकर्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.