ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना संक्रमण के 34 नये मरीजों की पुष्टि, संक्रमितों की कुल संख्या 2511

author img

By

Published : May 24, 2020, 7:33 AM IST

Updated : May 24, 2020, 7:30 PM IST

COVID 19
COVID 19

पंजाब को पीछे छोड़ते हुए बिहार कोरोना प्रभावित टॉप 10 राज्यों में शामिल हो गया है. तीन दिनों में जितने नए मरीजों की पहचान हुई है, उसमें से अधिकांश प्रवासी मजदूर हैं.

पटना: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में रविवार के दूसरे कोरोना अपडेट में 34 नये मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2511 हो गई है. वहीं, रविवार को पटना एनएमसीएच में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके बाद बिहार में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 13 तक पहुंच गई है.

बता दें कि आज मृत संक्रमित युवक 20 मई को कोलकाता से सिवान आया था. वहीं, 22 मई को उसे एनएमसीएच में भर्ती करवाया गया. वहीं, मामले में एनएमसीएच के डॉक्टरों ने बताया की फ्रेश सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

COVID- 19 BIHAR LIVE UPDATE:

24/05/20 07:03 PM

अब तक 13 लोगों की मौत
बिहार में अब तक कुल 13 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. इनमें पटना, वैशाली और खगड़िया में 2-2, मुंगेर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय और रोहतास में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई.

बिहार में अब तक 629 मरीज हुए ठीक
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 629 है. साथ ही, राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

कुल 61,220 सैम्पलों की हुई जांच
बिहार स्वास्थ विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 10 बजे तक कुल 61,220 सैम्पलों की जांच कर ली गई है. जिसमें शाम तक 2345 लोगों को पॉजिटिव पाया गया. वहीं, 1414 सैम्पलों की जांच चल रही थी. जिसमें अन्य 49 लोग पॉजिटिव आए.

Last Updated :May 24, 2020, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.