ETV Bharat / state

मनेर थाना में प्रेमी जोड़े की करायी गयी शादी, दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 5:09 PM IST

मनेर पुलिस ने थाने में स्थित शिव मंदिर में एक प्रेमी जोड़े की शादी (Couple Marriage In Maner Police Station) करा दी. दरअसल, प्रेमिका से मिलने प्रेमी दुर्गा पूजा के मेले में गया था. जहां लड़की के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पूरे मामले को समझा और दोनों के घरवालों के रजामंदी से थाने में ही शादी कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस ने प्रेमी जोड़े का मनेर थाने में करायी शादी
पुलिस ने प्रेमी जोड़े का मनेर थाने में करायी शादी

पटना: राजधानी पटना के मनेर थाने में प्रेमी जोड़े की शादी करायी (Couple Marriage In Maner Patna) गयी. पुलिस के सामने प्रेमी ने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भरकर साथ निभाने का वादा किया. इस दौरान लड़का-लड़की के परिजन मौजूद थे. दोनों परिवारों के रजामंदी से शादी हुई है. मनेर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रेमी जोड़े को हिरासत में लिया गया था. लड़की के परिजनों ने दोनों को गलत हरकत करते हुए पकड़ा था. लड़की के परिजन शादी कराना चाहते थे, लेकिन लड़के वाले मान नहीं रहे थे.

यह भी पढ़ें: नालंदा में बिना बैंड बाजे के पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी

पुलिस ने प्रेमी जोड़े का मनेर थाने में करायी शादी

दो साल से चल रहा था लव अफेयर: जानकारी के मुताबिक मामला मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का है. प्रेमी मूलरूप से बिहटा का रहने वाला है, जो शेरपुर में अपने मौसी के घर आने-जाने के दौरान बगल के लड़की से मोहब्बत हो गया. दोनों के बीच करीब दो सालों से लव अफेयर चल रहा था. इसी बीच दुर्गा पूजा के अवसर पर दोनों मेला घूमने के लिए आए थे. मेले में लड़की के गांव वालों दोनों को गलत हरकत करते हुए देख लिया और सूचना लड़की के परिजनों को दी.


"मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव से एक प्रेमी जोड़े को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के बाद दोनों परिवार को बुलाया गया. लड़का-लड़की दोनों बालिग है, काफी दिनों से इनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. मामला समझा कर दोनों की थाने के मंदिर में विधि विधान के साथ शादी करा दी गयी. फिलहाल शादी से दोनों परिवार खुश है" -राजीव रंजन, थानाध्यक्ष, मनेर

लड़के वालों को था शादी से इंकार: लड़की के परिजनों ने प्रेमी जोड़े को पकड़कर घर मे बन्द कर दिया. दो दिनों तक युवक के घरवालों से रजामंदी कराकर शादी के लिए लड़की के परिजनों ने कोशिश की. मगर कोशिश कामयाब नहीं हुई. तब जाकर कल शुक्रवार को दोनों को मनेर पुलिस के पास पहुंचाया गया और पूरे मामले का खुलासा हुआ. मामला को समझने के बाद मनेर थानाध्यक्ष ने प्रेमी के घरवालों को बुलाकर दोनों परिवार के बीच समझौता कराया. इसके बाद थाने में मौजूद शिव मंदिर में शादी करायी गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.