ETV Bharat / state

Corona Vaccination: पटना में एक बार फिर 'टीके का टोटा', PMCH छोड़ किसी भी केंद्र में कोवैक्सीन नहीं

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 8:14 PM IST

राजधानी पटना (Patna) में एक बार फिर से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का संकट गहरा गया है. वैक्सीन की कमी की वजह से पटना के शहरी क्षेत्रों के 46 वैक्सीनेशन सेंटरों (Vaccination Center) में से सिर्फ 19 सेंटर पर ही शनिवार को वैक्सीनेशन का कार्य हुआ और यहां सिर्फ कोविशील्ड (Covishield) का ही वैक्सीनेशन हुआ है. देखिए रिपोर्ट

पटना
पटना

पटना: राजधानी पटना (Patna) में कोवैक्सीन (Covaxin) लेने वाले लोग शहर के सभी वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर भटकते रहे, मगर कहीं भी इसका टीकाकरण नहीं हुआ है. जिसकी वजह वैक्सीन का ना होना है. पटना जिले में कोवैक्सीन पूरी तरह खत्म हो गया है.

ये भी पढ़ें- पटना में वैक्सीन की किल्लत जारी, आज भी संसय बरकरार

ऐसे में जिन्हें दूसरा डोज लेना है, उनके लिए परेशानी बढ़ गई है. पटना में एकमात्र केंद्र पीएमसीएच (PMCH) के वैक्सीनेशन सेंटर पर ही कोवैक्सीन का टीका लग रहा है. ऐसे में यहां कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेने वालों की भीड़ जुट गई. ऐसे में वैक्सीनेशन कार्य में लगे स्वस्थ कर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई.

वैक्सीनेशन सेंटर से बिना वैक्सीन लिए लौट रहे अजीत कुमार ने बताया कि वह पिछले 1 सप्ताह से शहर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर का चक्कर लगा रहे हैं और उन्हें कहीं भी कोवैक्सीन का डोज नहीं मिल रहा है. उन्हें वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लेना है और वैक्सीन लेने के लिए 27 जून को ही उन्हें मैसेज आ गया था. ऐसे में जैसे-जैसे विलंब हो रहा है उनकी परेशानी बढ़ रही है.

देखिए रिपोर्ट

''कोविशील्ड वैक्सीन शहर में आसानी से उपलब्ध हैं. मगर कोवैक्सीन की किल्लत से उनके जैसे लोगों की परेशानी बढ़ गई है, जिन्हें इस वैक्सीन का दूसरा डोज लेना है. शनिवार को पटना के कई वैक्सीनेशन सेंटर से लौटकर गर्दनीबाग के सेंटर में पहुंचे, जहां वैक्सीनेशन बंद मिला है. जबकि जहां अन्य जगह पर वैक्सीनेशन चल रहे हैं. वहां कोवैक्सीन पूरी तरह खत्म है. सरकार को चाहिए कि कोवैक्सीन की व्यवस्था जल्द कराएं.''- अजीत कुमार, स्थानीय

गर्दनीबाग में कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेने पहुंचे युवक राकेश सिंह ने कहा कि सरकार को ऐसी कोई व्यवस्था करनी चाहिए कि लोग घर बैठे पता लगा सके कि कहां पर वैक्सीनेशन चल रहा है और कौन सी वैक्सीन उपलब्ध है. 2 जुलाई को ही उन्हें दूसरा डोज का मैसेज आ गया है और अब लेट हो रहा है.

''वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने पर पता चलता है कि यहां अमुक वैक्सीन नहीं है या फिर वैक्सीनेशन कार्य ही पूरी तरह बंद है. पटना केसरी क्षेत्र के कई वैक्सीनेशन सेंटर से वापस लौटना पड़ा, क्योंकि कहीं भी कोवैक्सीन का टीका नहीं पड़ रहा है.''- राकेश सिंह, स्थानीय

वहीं, स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों की माने तो पटना जिले में एक बार फिर से कोरोना के वैक्सीन का संकट काफी बढ़ गया है. ऐसे में रविवार के दिन शहर के लगभग सभी वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहेंगे और जो स्पेशल सेंटर चल रहे हैं, वही चालू रहेंगे और उन्हीं केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य होगा.

ये भी पढ़ें- 'हम चूहा-घोंघा खाते हैं हमको कोरोना नहीं होगा, मर जाएंगे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वैक्सीन की किल्लत काफी बढ़ गई है और कोवैक्सीन का पिछले दो बार से सप्लाई काफी कम हो रहा है. ऐसे में पिछले महीने जिन्हें इसका पहला डोज पड़ा है और अब उनके दूसरे डोज का समय आ गया है. मगर यह उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और यह एक नई चुनौती बन गई है. सोमवार देर शाम तक वैक्सीन जिले को उपलब्ध होने की संभावना बन रही है, ऐसे में सोमवार तक पटना में वैक्सीनेशन की किल्लत रहने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.