मोदी के जन्मदिन पर बेउर जेल में कैदियों को भी लगा टीका

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 11:06 PM IST

Corona vaccine given to prisoners in Beur Jail on PM Modi birthday
Corona vaccine given to prisoners in Beur Jail on PM Modi birthday ()

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बेउर जेल में 150 कैदियों को कोरोना का टीका दिया गया. इसके साथ ही बिहार ने एक दिन में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड भी दर्ज किया है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) के 71वें जन्मदिन के मौके पर बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का मेगा अभियान चलाया गया. जिसमें राजधानी पटना के बेउर जेल (Beur Jail) में कुल 150 कैदियों को कोरोना वैक्सीनेशन करवाया गया है. इसके साथ ही बिहार ने एक दिन में लगभाग 30 लाख के आंकड़े को छूकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

यह भी पढ़ें - मुंगेर में 1.20 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य, DM कर रहे जागरूक

दरअसल, बिहार सहित कई अन्य राज्यों में भी प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर विशेष टीका अभियान चलाया गया है. एक दिन के विशेष टीकाकरण अभियान में बिहार टॉप पर है. कोविड पोर्टल पर दिए आंकड़ों के मुताबिक लगभग 29 लाख टीके लगाए जा चुके हैं. ये आंकड़ा किसी भी राज्य में हुए टीकाकरण में पहले स्थान पर है.

जेल प्रशासन द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना सहित बिहार के सभी जेलों में कैदियों जिनका अब तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ था. वहां पर भी यह अभियान चलाया गया है. करीब हजारों कैदियों को वैक्सीनेशन का लाभ दिया गया है. वहीं, राजधानी पटना के बेउर जेल में कुल 150 कैदियों को कोरोना वैक्सीनेशन करवाया गया है.

बिहार में कुल 17 हजार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. 30 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है. पिछला लक्ष्य 27 लाख का था. बिहार में अब तक 4 करोड़ 91 लाख लोगों को टीका लग चुका है. आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसी महीने 5.5 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़ें - महीने के अंत तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोग होंगे वैक्सीनेट: मंगल पांडे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.