ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर स्वास्थ्य कर्मी हुए सक्रिय, सभी यात्रियों की हो रही कोरोना जांच

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 6:04 PM IST

patna junction corona test
patna junction corona test

पटना जंक्शन पर स्वास्थ्य कर्मी सभी यात्रियों की कोरोना जांच कर रहे हैं. बाहरी प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को जांच के बाद ही रेलवे परिसर से बाहर जाने दिया जा रहा है.

पटना: बिहार में लॉकडाउन 4 जारी है. ऐसे में रेल यात्रियों के जांच के लिए पटना जंक्शन पर जिला स्वास्थ समिति के द्वारा जांच सेंटर बनाया गया है. ईटीवी भारत ने यह खबर दिखायी थी कि स्वास्थ्य कर्मी सेंटर पर भी बैठ कर मोबाइल चलाते नजर आते हैं और यात्रियों की जांच शत-प्रतिशत नहीं हो पा रही थी. इस कड़ी में आज पटना जंक्शन पर दिल्ली-गुजरात से आने वाले स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों की जांच करायी गयी.

ये भी पढ़ें : पटना के बड़े अस्पतालों में मौत का तांडव, बीते 24 घंटे में 14 मरीजों ने तोड़ा दम

जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद
पटना जंक्शन पर आज जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद नजर दिखी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला और पुरुष सिपाही भी नजर आए. पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी गेटों पर तैनात होकर यात्रियों को लाइन में लगवाया और कर एक-एक करके सभी यात्रियों की कोरोना जांच की गई. हालांकि कोरोना जांच को लेकर जिला स्वास्थ समिति पटना जंक्शन पर पहले से ही आठ काउंटर लगाकर जांच कर रही थी.

देखें रिपोर्ट

जांच में लापरवाही बरतने का मामला
यात्रियों के कम आने की वजह से आज सिर्फ दो काउंटर पर ही स्वास्थ्य कर्मी मौजूद नजर आए. इसलिए यात्रियों को थोड़ी सी विलंब जरूर हुई. रेलवे प्रशासन के साथ जिला प्रशासन सक्रियता के साथ बाहरी प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को जांच के बाद ही रेलवे परिसर से बाहर जाने दिया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने पटना जंक्शन पर जांच में लापरवाही बरतने का मामला रेलवे अधिकारी के संज्ञान में लाया था.

जिसके बाद से आज स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय दिख रहे हैं. बता दें कि आज सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक 420 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. जिसमें एक भी यात्री में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.