ETV Bharat / state

'बिहार में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़ा, अब 69 फीसदी लोग हो रहे हैं स्वस्थ'

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 8:21 AM IST

Updated : Aug 17, 2020, 8:31 AM IST

राज्य में कोरोना और बाढ़ की स्थिति की जानकारी स्वास्थ्य विभाग और जल संसाधन विभाग की ओर से दी गई है. साथ ही इसके रोकथाम और बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में भी अबतक की जानकारी दी गई. इसके लिए बिहार सरकार की ओर से प्रेस रिलिज जारी किया गया है.

Corona recovery rate increased in Bihar
Corona recovery rate increased in Bihar

पटना: बिहार में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और उसके रोकथाम के साथ बाढ़ की स्थिति को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. ये जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने दी. साथ ही राज्य में कोरोना के रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई के बारे में पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी.

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि बाढ़ और कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार काफी सजग है और तत्परता से कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच तेजी से कराई जा रही है. जांच में बढ़ोत्तरी के साथ ही संक्रमण की दर में भी कमी आ रही है. पिछले 2 अगस्त को रिकवरी रेट जो 63.97 प्रतिशत था, वो आज बढ़कर 69.71 प्रतिशत हो गया है.

13 करोड़ 25 लाख से अधिक मानव दिवस सृजित
इसके साथ ही सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 5 लाख 58 हजार 593 योजनाओं के अंतर्गत 13 करोड़ 25 लाख 81 हजार से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.

24 घंटे में 3,891 लोग स्वस्थ 2,187 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 3,891 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 72,566 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार का रिकवरी रेट 69.71 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,187 नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 30,989 एक्टिव मरीज हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2020 को 67,212 सैंपल्स की जांच की गई है और राज्य में अब तक की गई कुल जांच की संख्या 16,79,462 है.

82,901 लोगों से वसूले गए मास्क नहीं पहने पर फाइन
इसके अलावे पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक, जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से 1 अगस्त से लागू अनलॉक-3 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 2 कांड दर्ज किए गए हैं. जिसमें 7 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान 167 वाहन जब्त किए गए हैं और 4 लाख 55 हजार 600 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक 53 कांड दर्ज किए गए हैं और 77 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 10,973 वाहन जब्त किए गए हैं और 02 करोड़ 78 लाख 24 हजार 20 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 1,927 व्यक्तियों से 96 हजार 350 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 82,901 व्यक्तियों से 41 लाख 45 हजार 50 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है. कोरोना से निपटने के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

गंडक के जलस्तर में वृद्धि
जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने बताया कि गंडक नदी में 2,12,200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. हालांकि ये शांत है. वहीं, गंगा नदी का जलस्तर गांधी घाट पर 48.50 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से नीचे है. पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में बक्सर, दीघा, गांधी घाट, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर एवं कहलगांव में क्रमशः 56 सेमी, 27 सेमी, 28 सेमी, 22 सेमी, 19 सेमी, 08 सेमी और 1 सेमी की वृद्धि हुई है. साथ ही कोशी नदी का जलस्तर बलतारा अवस्थित गेज स्थल के पास 35.61 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 33.85 मीटर से 1.76 मीटर ऊपर है. बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण तटबंधों पर अत्यधिक दवाब बढ़ा है. जिसके कारण तटबंध के कई बिन्दुओं पर सीपेज/पाईपिंग की समस्या दिखाई दी है. जिसे क्षेत्रीय इंजीनियरों की ओर से युद्धस्तर पर दिन-रात कार्य करवाकर सुरक्षित किया जा रहा है.

16 जिला के 1310 पंचायत बाढ़ से प्रभावित
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया है कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिलों के कुल 130 प्रखंडों की 1,310 पंचायतें प्रभावित हुई हैं. जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. खगड़िया में 1 और समस्तीपुर में 9 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. इन सभी 10 राहत शिविरों में कुल 12,670 लोग आवासित हैं. राज्य भर में 723 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 05,85,048 लोग भोजन कर रहे हैं. वहीं, बाढ़ प्रभावित 8,44,848 परिवारों को जीआर की राशि 6 हजार रुपये की दर से कुल 506.91 करोड़ रुपये उनके बैंक खाते में भेजी जा चुकी है. ऐसे परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग पूरी स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.