ETV Bharat / state

Bihar Corona Alert: कोरोना से निपटने के लिए कितने तैयार? बिहार के अस्पतालों में आज मॉक ड्रिल

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 9:30 AM IST

Updated : Apr 10, 2023, 10:20 AM IST

बिहार में कोरोना के मामले
बिहार में कोरोना के मामले

देशभर में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है. इसे लेकर बिहार में सरकार अलर्ट हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग बिहार के अस्पतालों में आज मॉक ड्रिल कर रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन (Corona Mock Drill in Bihar) किया जा रहा है. जिसमें सार्वजनिक और निजी दोनों अस्पताल भाग ले रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था को दुरुस्त रखने और ऑक्सीजन प्लांट को कार्यरत रखने के लिए निर्देशित किया है. इसी के साथ आज प्रदेश के अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. आईजीआईएमएस में सुबह 9:30 बजे से कोरोना संबंधित तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल हो रहा है.

पढ़ें-Bihar Corona Update: कोरोना के मिले 42 नए मामले, स्वास्थ्य महकमा तैयारियों को लेकर अलर्ट

बिहार में बढ़े करोना के मामले: राज्य में कोरोना की लहर के साथ इसके मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. बीते रविवार के दिन कोरोना के 42 नए मामले निकल कर आएँ हैं. लंबे समय बाद प्रदेश में एक साथ 40 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं शनिवार के दिन कोरोना के 46 नए मामले देखने को मिले थे. इसमें राजधानी पटना से कुल 26 केस थे और रविवार को मिले मामलों में 14 मामले पटना के हैं. कोविड से पीएमसीएच के 4 डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए हैं.

सरकार ने बढ़ाई सख्ती: कोरोना के मामलों में इजाफआ होने के बाद सरकार और स्वास्थ्य महकमा दोनों ही अलर्ट हो गया है. कोरोना जांच की दर बढ़ा दी गई है. लोगों सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगा कर जाने की हिदायत दी जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में मॉक ड्रिल करा कर चेक कर रही है कि वो कोरना के लिए पूरी तरह तैयार है की नहीं. अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्था का इंतजाम और ऑक्सीजन प्लांट को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated :Apr 10, 2023, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.