ETV Bharat / state

पटना: डबल डेकर एलिवेटेड रोड का जल्द होगा निर्माण शुरू, सीएम का है ड्रीम प्रोजेक्ट

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 3:46 PM IST

कारगिल चौक से पीएमसीएच होते हुए एनआईटी मोड़ तक डबल डेकर एलिवेटेड रोड का मुख्यमंत्री जल्द शिलान्यास करने वाले हैं. इस सड़क के बनने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

Double Decker Road in Patna
पटना में डबल डेकर रोड

पटना: कारगिल चौक से पीएमसीएच होते हुए एनआईटी मोड़ तक डबल डेकर एलिवेटेड रोड बनाने की मंजूरी पिछले साल 18 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में मिली थी. लेकिन चुनाव के कारण ज्यादा काम नहीं हो सका. अब जल्द ही मुख्यमंत्री बिहार के पहले डबल डेकर एलिवेटेड रोड का शिलान्यास करेंगे. 422 करोड़ की लागत से सड़क बनाने की योजना है.

सीएम नीतीश का है ड्रीम प्रोजेक्ट
कारगिल चौक से पटना एनआईटी तक बनने वाला डबल डेकर फोर लेन का होगा और इसकी लंबाई 2 किलोमीटर से अधिक होगी. इससे अशोक राजपथ पर लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा. बता दें कि इस पथ पर पीएमसीएच से लेकर पटना कॉलेज और फिर स्कूल भी हैं. इससे छात्रों से लेकर मरीजों तक सभी को राहत मिलेगी. 422 करोड़ की लागत से बनने वाले पहले डबल डेकर एलिवेटेड रोड में पीएमसीएच के पास मल्टी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. पीएमसीएच के पास उतरने और चढ़ने की भी सुविधा होगी. बता दें कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से यह भी एक है.

देखें रिपोर्ट

2 साल में पूरा होगा लक्ष्य
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने इसे 2 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए टेंडर भी जारी हो गया है. इस प्रोजक्ट पर अप्रैल तक काम शुरू हो सकता है और शिलान्यास के लिए निगम के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से समय भी मांगा है. आने वाले दिनों में राजधानी पटना को जाम से मुक्ति दिलाने में यह डबल डेकर एलिवेटेड रोड बड़ी भूमिका निभाएगा. गंगा किनारे गंगा रोड वे का निर्माण भी हो रहा है. अशोक राजपथ से होकर जाने वाले लोगों के लिए गंगा रोड वे भी एक वैकल्पिक रोड होगा. 2022 तक इसे तैयार करने की कोशिश हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.