ETV Bharat / state

Bihar Poster Politics: 'जीतेगा India..' विपक्षी दलों की बैठक के बाद पटना में कांग्रेस का पोस्टर

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 12:42 PM IST

मंगलवार को यूपीए का नया नामकरण INDIA कर दिया गया. विपक्ष का दावा है कि नरेंद्र मोदी को इंडिया से हार मिलेगी. वहीं बिहार में एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता की ओर से एक पोस्टर लगाकर दावा किया गया है कि इंडिया जीतेगा.

NDA Vs India
NDA Vs India

India की जीत का दावा

पटना: विपक्षी दल ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (Indian National Developmental Inclusive Alliance) रखा है. वहीं इसको लेकर पोस्टर के जरिए देश में सियासत शुरू हो गयी है. बिहार में कांग्रेस के कार्यकर्ता ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि विपक्षी दलों का गठबंधन नरेंद्र मोदी सरकार को गद्दी से उतारेगा और देश में गरीबों का राज होगा.

पढ़ें- RJD Poster Politics: 'मोदी वाशिंग पाउडर.. हर घोटालेबाज को मंत्री बनाने की गारंटी', RJD का पोस्टर वार

पटना में कांग्रेस ने लगाया पोस्टर: हालांकि इस पोस्टर में इंडिया का फुल फार्म जो लिखा है उसमें डेवलपमेंटल की बजाए डेमोक्रेटिव लिखा है. इस पोस्टर के जरिए यह भी दिखाने की कोशिश की गई है कि समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देना है और सभी वर्ग के कल्याण करने वाले नेता इस गठबंधन में शामिल हैं. साथ ही देश में जिस तरह से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, उसको लेकर भी इस पोस्टर के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसने का काम कांग्रेस के कार्यकर्ता ने किया है.

India की जीत का दावा: पोस्टर में मुख्य रूप से चार लोगों की तस्वीर लगाई गई है. सबसे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर लगाई गई है और उन्हें दलितों का सबसे बड़ा नेता बताया गया है, दलित चेहरा बताया गया है, दलितों के कल्याण करने वाले नेता के रूप में उन्हें पोस्टर में दर्शाया गया है.

नीतीश को बताया अति पिछड़ा पिछड़ा महादलित नेता: उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है. तस्वीर लगाकर यह लिखा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अति पिछड़ा पिछड़ा महादलित के नेता हैं. इस समाज के कल्याण करने के लिए उन्होंने बहुत सारा काम किया है.

पोस्टर के जरिए सभी वर्गों को साधने की कोशिश: वहीं तीसरी तस्वीर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की लगाई गई है. उन्हें समाज के अगड़े तबके का नेता बताया गया है. साथ ही इस पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लगाकर उन्हें पिछड़े तबके का सबसे बड़ा नेता बताया गया है. कुल मिलाकर देखें तो पोस्ट के जरिए कांग्रेस के कार्यकर्ता ने यह दिखाने की कोशिश की है कि देश में जो विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया के नाम से बनाया गया है उसमें समाज के सभी वर्गों के लोग मिले हुए हैं.

एनडीए को इंडिया की चुनौती: पोस्टर के जरिए एनडीए को चुनौती तो दी जा रही है वहीं जनता से भी वादा किया जा रहा है कि यह गठबंधन जब देश में चुनाव जीतेगा तो यह सरकार गरीबों की सरकार होगी और समाज के सभी वर्गों को इसका फायदा मिलेगा. इस पोस्टर को बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सिद्धार्थ क्षत्रिय ने लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.