ETV Bharat / state

फासिस्ट वादियों के खिलाफ पूरी ताकत के साथ लड़ना होगा चुनाव- शक्ति सिंह गोहिल

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 8:40 PM IST

कांग्रेस के बिहार चुनाव प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने एक बार फिर से एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें फासिस्ट वादियों के खिलाफ पूरी ताकत के साथ लड़ना होगा. हालांकि उन्होंने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी.

congress leader shakti singh gohil attack on NDA in bihar assembly election
शक्ति सिंह गोहिल, बिहार चुनाव प्रभारी, कांग्रेस

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की सियासत में लगातार नई-नई गतिविधियां हो रही है. महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने एनडीए पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक मंच पर आकर फासिस्ट वादियों के खिलाफ पूरी ताकत के साथ लड़ना चाहिए.

हालांकि शक्ति सिंह गोहिल ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग और किसी तरह के खींचतान से इनकार किया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है. इस बीजेपी और जेडीयू की सरकार से जनता त्रस्त हो गई है. इसीलिए हमारे महागठबंधन के नेताओं के कंधे पर जिम्मेदारी है कि इस सरकार को हटाया जाए और मैं मानता हूं कि सभी मिलकर कुछ अच्छा नतीजा निकालेंगे.

पेश है रिपोर्ट

'सीटों के बंटवारे पर दी जाएगी जानकारी'
इसके साथ ही शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में 3 ही पार्टी के होते हुए भी सब कुछ ठीक नहीं है. इसीलिए महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो जाने पर सबको बता दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन में किसी तरह की कोई गतिविधि होने पर इसकी जानकारी दी जाएगी. बता दें कि शक्ति सिंह गोहिल दिल्ली में अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर पटना लौटे हैं, लेकिन उन्होंने सीटों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.