जदयू महागठबंधन में शामिल होती है तो कांग्रेस देगी पूरा समर्थन: मदन मोहन झा

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 6:51 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की प्रतिक्रिया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की प्रतिक्रिया ()

बिहार की राजनीति (Bihar Political Crisis) में बड़े उलटफेर की संभावनाएं बन रही है. खबरों की माने तो बिहार की एनडीए सरकार में टूट की खबर है, लेकिन इन दावों को किसी दल ने कंफर्म नहीं किया है. इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने साफ संकेत दिया है कि यदि जदयू महागठबंधन में शामिल होती है तो कांग्रेस का पूरा समर्थन मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार में जिस तरह से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हुई हैं, ऐसे हालत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Congress state president Madan Mohan Jha) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो खबरें हम देख रहे हैं और सुन रहे हैं. इन सब पर हमारा इतना ही कहना है कि अभी तक ना ही महागठबंधन के नेता और ना ही जनता दल यूनाइटेड के कोई नेता ने हम लोगों से कोई संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि हमलोगों को कोई सूचना नहीं है कि अभी क्या हो रहा है?

यह भी पढ़ें: BJP से अलग होकर भी CM नीतीश आसानी से बना सकेंगे बिहार में सरकार, ऐसा होगा राजनीतिक समीकरण

जदयू के महागठबंधन में आने की सूचना नहीं: उन्होंने कहा कि ईटीवी भारत के माध्यम से ही हमें पता चला कि सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की बात हुई है. लेकिन हमें इसकी भी कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के मुख्य दल राष्ट्रीय जनता दल है और राजद के नेता भी अभी इस मामले को लेकर हमें कोई सूचना नहीं दिए हैं. ना ही कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने हमें किसी तरह की सूचना दी है. अभी यह साफ नहीं है कि जदयू महागठबंधन में आ रहा है या कांग्रेस के साथ आना चाहता है.

बीजेपी के खिलाफ हर दल का स्वागत करेंगे: मदन मोहन झा से जब सवाल किया गया कि नीतीश कुमार आप लोग के साथ आएंगे तो क्या आप उनका स्वागत करेंगे तो उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ कोई भी दल और नेता का कांग्रेस स्वागत करेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश को बर्बाद कर दिया है. समय आ गया है कि अब विपक्षी दल एकजुट हो जाए. जो बातें सामने आ रही हैं अगर ऐसा होगा तो निश्चित तौर पर जदयू का पूरा महागठबंधन साथ देगा.

कुल मिलाकर देखें तो मदन मोहन झा ने यह साफ संकेत दिया है कि अगर जदयू महागठबंध में शामिल होती है तो कांग्रेस का पूरा समर्थन मिलेगा. हालांकि, बीजेपी और जदयू के नेता ऑल इन वेल का बयान रट रहे हैं. कांग्रेस और राजद भी खुलेआम कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. ऐसे में अब यह देखा दिलचस्प होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है.

"महागठबंधन में राजद और अन्य दल से बातचीत हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री की तरफ से कोई संकेत नहीं मिला है. हो सकता है कि आलकमान की तरफ से कोई बात हो गई है. सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री की बात हुई है, इसकी सूचना खबरों के माध्यम से मिला है. बीजेपी जिस तरह से देश चला रही है, उसके खिलाफ कोई दल भी कांग्रेस के साथ आना चाहता है तो उनका स्वागत है" -मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

इसी सियासी हलचल के बीच कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भी पटना पहुंच गए हैं. जिस तरह से बिहार में पल पल सियासी समीकरण बदलता दिख रहा है, सभी दलों मीटिंग्स का दौर तेज होता जा रहा है उससे ये निश्चित माना जा रहा है कि बिहार में बहुत कुछ बड़ा होने वाला है और जल्द होने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.