ETV Bharat / state

विधायकों के साथ सरकार के कहने पर हुई बदसूलुकी, सीएम मांगे माफी

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 2:00 AM IST

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session) से पहले विपक्षी दल सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बना रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने सरकार से विधायकों के साथ हुई बदसूलुकी के मामले में माफी मांगने की मांग की है.

विधायकों की बैठक
विधायकों की बैठक

पटनाः बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. जिसको लेकर सभी विपक्षी पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई है. आज कांग्रेस (Congress) विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के आवास पर कांग्रेस के विधायकों की बैठक हुई. जिसमें मानसून सत्र (Monsoon Session) को लेकर पार्टी की रणनीति तय की गई. बैठक के बाद कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि विधायक के साथ जो मारपीट हुई है उस पर कार्रवाई हो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माफी मांगे.

यह भी पढ़ें- 'जनसंख्या नियंत्रण' के बाद अब 'जातीय जनगणना' पर मुखर हैं नीतीश कुमार!

उन्होंने कहा जो कार्यवाई हुई है, उससे हम लोग संतुष्ट नहीं हैं. हम लोग मानते हैं कि सरकार के इशारे पर विधायकों के साथ मारपीट हुई थी. सरकार को दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करनी होगी. इसको लेकर भी हम लोग सदन में कल बात उठाएंगे. जब तक दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक कांग्रेस सदन में इस मुद्दे को उठाएगी.

देखें रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि हमारे भी कई विधायकों के साथ सदन के अंदर बदसलूकी की गई थी जो कि उचित नहीं था. अगर सरकार इसको लेकर माफी नहीं मांगेगी तो कांग्रेस पार्टी न्यायालय की शरण में भी जाएगी. साथ ही सरकार इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करती तो सरकार को हम लोग न्यायालय तक घसीटेंगे.

यह भी पढ़ें- जातिगत जनगणना पर BJP और JDU में रार, RJD बोली- सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे हैं नीतीश

कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा कि महंगाई और फोन टैपिंग के मामले को भी कांग्रेस पार्टी सदन में प्रमुखता से उठाएगी और सरकार से इन सब मुद्दों पर जवाब मांगेगी. जिस तरह से डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत बढ़ें हैं आम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. सरकार को इन सब पर सदन में जवाब देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.