ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'नीतीश पूरी तरह से प्रधानमंत्री बनने के योग्य'- अखिलेश सिंह

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 3:04 PM IST

कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में आज प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह की अगुवाई में कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष सहित जिलों के कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई, जिसमें बिहार के सभी प्रखंड स्तर पर जय भारत सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें राहुल गांधी की सदस्यता वापस लेने की मांग की जाएगी.

अखिलेश सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
अखिलेश सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

अखिलेश सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

पटनाः बिहार कांग्रेस ने प्रखंड स्तर पर जय भारत सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है, अभी वैसे इसको लेकर कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन कार्यकर्ताओं को साफ-साफ संदेश दिया गया कि जिस तरह से राहुल गांधी की सदस्यता गई है कहीं न कहीं उनके सदस्यता वापस करने के लिए कांग्रेस बिहार में भी सत्याग्रह चलाएगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह बिहार में 2 जिलों में रामनवमी जुलूस में हुए हिंसा को लेकर भाजपा को दोषी ठहराया और साफ-साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने सोची समझी साजिश के साथ इस तरह का काम करवाया है.

ये भी पढे़ंः Bihar Politics: 'लाल किला के सामने पोस्टर लगवाकर अपना मजाक उड़वा रहे हैं CM', नीतीश पर चिराग का तंज

दोषियों को सजा जरूर मिलेगी: अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है कहीं ना कहीं जो भी दोषी है उन्हें जरूर सजा मिलेगी. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा है कि जिस तरह से राहुल गांधी की सदस्यता गई है उसके बाद सारे विपक्ष एकजुट हुए हैं और कांग्रेस का साथ दे रहे हैं निश्चित तौर पर देश में एक मजबूत विपक्ष बना है. जब उनसे सवाल किया गया कि विपक्ष के नेता कौन होंगे तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले मोदी का विधानसभा में मिलकर करें उसके बाद ही उसको लेकर कुछ निर्णय होगा.

'सबसे पहले मोदी की विदाई करना है ': जब उनसे पूछा गया है कि बिहार में जदयू के नेता नीतीश कुमार को लाल किले पर दिखा रहे हैं बड़े-बड़े पोस्टर लगा रहे तो उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है ऐसा नहीं है कि नीतीश कुमार इस योग्य नहीं है. नीतीश पूरी तरह से प्रधानमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं. रहा विपक्षी पार्टी के निर्णय की बात तो सबसे पहले विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना है और कहीं ना कहीं सबसे पहले मोदी की विदाई करना है, उसके बाद जो होगा वह आगे देखा जाएगा.

"फिलहाल जरूरत है पूरे देश में विपक्ष को एकजुट होने की. राहुल गांधी की सदस्यता जब से गई है तब से कांग्रेस को सभी विपक्षी दलों का साथ मिला है. हमें उम्मीद है कि जिस मिशन को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं वह पूरा होगा. जिस तरह से केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है समय आने पर उसका जवाब दिया जाएगा. जवाब की तैयारी हम लोग अभी से कर रहे हैं"- अखिलेश सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

Last Updated : Apr 4, 2023, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.