ETV Bharat / state

Rahul Gandhi की याचिका गुजरात HC से खारिज होने पर कांग्रेसियों ने पीएम का फूंका पुतला, जमकर की नारेबाजी

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 3:48 PM IST

गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी है. हाईकोर्ट के इस निर्णय से कांग्रेस पार्टी काफी मर्माहत है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स चौराहा पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाराज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस ने पटना में पीएम का फूंका पुतला
कांग्रेस ने पटना में पीएम का फूंका पुतला

कांग्रेस ने पटना में पीएम का फूंका पुतला

पटना: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की याचिका खारिज होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स चौराहा पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाराज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा पर विरोधियों को कुचलने का आरोप लगाया और लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश करने की बात कही. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यरकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi की याचिका खारिज होने पर बिहार में प्रदर्शन, बोली कांग्रेस- 'सुप्रीम कोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा '

भाजपा की दमनकारी नीतियों से कांग्रेस डरने वाली नहीं : कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी के मामले में गुजरात सरकार ने जानबूझकर केस को मजबूत बनाया है. जिससे राहुल गांधी को जमानत ना मिल सके और उन्हें फंसाया जा सके. राहुल गांधी के सवालों से डरकर भाजपा उन्हें फंसाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं कहा था. राहुल गांधी ने सभी मोदी को चोर नहीं कहा था बल्कि कहा था कि सभी चोर मोदी नाम के ही क्यों है. भाजपा की दमनकारी नीतियों से कांग्रेस डरने वाली नहीं है. देश की जनता मजबूती से राहुल गांधी के साथ खड़ी है.

"हमलोग सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. भाजपा राहुल गांधी को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. इससे कांग्रेस डरने वाली नहीं है. कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ मजबूती से एकजुट है और 2024 में कांग्रेस पार्टी राहुल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी और भाजपा को हराएगी." -राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता

सुप्रीम कोर्ट का खटखाएगी दरवाजा: कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि गुजरात हाईकोर्ट के निर्णय से सभी कांग्रेसी मर्माहत है. कांग्रेस पार्टी अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी. भाजपा राहुल गांधी को कमजोर करने का प्रयास कर रही है, लेकिन राहुल गांधी के नाना जी वर्षों तक जेल में रहे हैं. स्वतंत्रता आंदोलन में भाजपाइयों का कोई योगदान नहीं रहा है. आज भारत के संविधान पर भाजपा खतरा उत्पन्न कर रही है. कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ मजबूती से एकजुट है और 2024 में कांग्रेस पार्टी राहुल के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी और भाजपा को हराएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.