ETV Bharat / state

सिकंदराबाद अग्निकांड पीड़ितों के लिए बिहार सरकार का मुआवजा नाकाफी, बढाई जाए राशि: कांग्रेस

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 6:41 PM IST

कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा
कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में भीषण अग्निकांड (Fire in Secunderabad) में बिहार के 11 लोगों की झुलसकर मौत (Death Of Laborers Of Bihar In Secunderabad) हो गई है. हादसे पर कांग्रेस एमएलसी प्रेमचन्द्र मिश्रा ने कहा कि सिकंदराबाद हादसे में मृतकों के परिजनों को दिया जाने वाला 2 लाख का मुआवजा उचित नहीं है. वहीं, संजय मयूख ने कहा कि हादसे पर विपक्ष राजनीति ना करें.

पटना: तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग (Fire in Secunderabad) लगने की वजह से बिहार के 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा (Congress MLC Premchandra Mishra) ने कहा कि ये राशि अपर्याप्त है. तेलंगाना सरकार ने 5 लाख मुआवजा दिया है. बिहार की सरकार ने मात्र 2 लाख दिए हैं ये उचित नहीं है. वहीं, बीजेपी एमएलसी संजय मयूख (BJP MLC Sanjay Mayukh) ने कहा कि ये संवेदनशील मामला है कोई भी राजनीतिक दल राजनीति नहीं करें.

ये भी पढ़ें- सिकंदराबाद भीषण अग्निकांड में छपरा के 8 मजदूरों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम

''सरकार को उनके शव को भी विमान से बिहार लाना चाहिए. जिस तरह की घटना हुई है वो दुखद है. सिर्फ यही नहीं और 3 मजदूर की मौत नाला साफ करने के दौरान हुई है. सरकार को उसके परिजन को भी मुआवजा देना चाहिए. सदन में हमने इसकी मांग की है. सरकार ऐसे मामले पर ध्यान नहीं देती है. हम चाहेंगे कि मुआवजा देने का जो नियम है, उसमें संशोधन हो. बिहारी मजदूर अगर दूसरे राज्य में मरते हैं तो ऐसे में उनको ज्यादा से ज्यादा राशि मुआवजे में दी जाए. जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो सके.''- प्रेमचन्द्र मिश्रा, विधान पार्षद, कांग्रेस

''इस तरह की घटना पर सरकार गंभीर है और मृतक के परिजनों को सहायता करने का प्रयास सरकार कर रही है. जहां तक होगा सरकारी सहायता उन्हें मिलेगी. इस पर संवेदनशील मामला है कोई भी राजनीतिक दल राजनीति नहीं करे, क्योंकि सरकार ऐसे मामले पर खुद गंभीर रहती है. जरूरत है कि सरकार को विपक्ष सही जानकारी दे, जिससे मृतक के परिजन को और अधिक सहायता की जा सके.''- संजय मयूख, विधान पार्षद, बीजेपी

बिहार के 11 मजदूर जिंदा जले: बता दें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद में भीषण अग्निकांड में झुलसकर 11 लोगों की मौत हुई है. मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले थे. दो लोगों को जिंदा बचा लिया गया है. यह हादसा सिकंदराबाद के बोयागुड़ा स्थित टिम्बर डिपो में हुआ. तकरीबन सुबह चार बजे आग लग गई और देखते ही देखते 11 लोग झुलसकर मर गए. जानकारी के अनुसार जब हादसा हुआ उस वक्त डिपो में 15 लोग मौजूद थे. स्थानीय सूचना पर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग को काबू करने में जुट गयी. दमकल कर्मियों ने बताया कि डिपो में लकड़ी होने के कारण आग तेजी से फैली थी. डिपो से आग कबाड़ गोदाम में फैल गई थी.

CM ने किया मुआवजे का ऐलान: इस हृदय विदारक घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख देने का ऐलान किया गया है. वहां की सरकार ने पांच लाख देने का ऐलान किया है. जो भी बिहार सरकार को करना होगा, वह किया जाएगा. हमारे अधिकारी हैदराबाद के अधिकारियों के संपर्क में हैं और जो भी जरूरत होगी परिजनों को सहायता पहुंचाई जाएगी.'

PM मोदी ने जताया दुख: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है. पीएमओ द्वारा ट्वीट कर लिखा गया कि, 'हैदराबाद के भोईगुड़ा में भीषण आग में लोगों की मौत दुखद है. मैं इस शोक की अवधि में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. PMNRF की ओर से मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख दिए जाएंगे.'

5-5 लाख देगी तेलंगाना सरकार: तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने आग की घटना में बिहार के मजदूरों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही सभी मजदूरों के शवों को बिहार भेजने की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं. शव बुरी तरह से जल गए हैं. ऐसे में उनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने घटनास्थल का जायजा किया. उन्होंने डिपो प्रबंधन और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से हादसे के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने मृतक के परिवारों को मदद करने का आश्वासन भी दिया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.