ETV Bharat / state

CM Nitish Janta Darbar: नीतीश के हाथों में बिजली का बिल थमा फफक पड़े बुजुर्ग, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 12:24 PM IST

CM Nitish janta darbar
CM Nitish janta darbar

सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं. इसी दौरान पश्चिम चंपारण से पहुंचे एक बुजुर्ग फरियादी ने अपनी व्यथा सुनायी. अपनी फरियाद सुनाने के दौरान बुजुर्ग अपने आंसू रोक नहीं सके और कहा कि सर बहुत गरीब हैं, मदद कीजिए, बिजली का बिल माफ करा दीजिए.

सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार

पटना: बिजली विभाग (Complaint of electricity department ) पर आए दिन काम में लापरवाही बरतने के आरोप लगते रहते हैं. मनमाना बिजली का बिल भेजने की शिकायत भी आते रहती है. ऐसा ही एक और मामला सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचा.

ये भी पढ़ें: नीतीश के दरबार में फूट-फूटकर रोया फरियादी, सीएम बोले- 'रोइये मत, अब आप जनता दरबार में हैं'

सीएम नीतीश के दरबार में रो पड़े बुजुर्ग: पश्चिम चंपारण से बुजुर्ग हारूण मियां अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. सीएम ने जैसे ही पूछा कि क्या हुआ? ये सुनते ही हारूण मियां का दर्द उनकी आंखों से बहने लगा. बुजुर्ग फरियादी फूट-फूटकर रोने लगे लेकिन कुछ नहीं कहा.

मनमाने बिजली बिल से परेशान: उसके बाद सीएम नीतीश ने काफी देर तक फरियादी द्वारा दिए गए बिजली बिल को देखा. बिजली बिल देखने के बाद सीएम सारा मांजरा समझ गए. उन्होंने हारूण मियां से पूछा कि ये बिल आपके घर का है? क्या काम करते हैं कि इतना बिल आया है?

बुजुर्ग फरियादी ने कही ये बात: बुजुर्ग फरियादी ने कहा कि "कुछ नहीं करते हैं. सर मेरा बिजली का बिल माफ करा दीजिए. हम बहुत गरीब हैं, कहां से इतना बिल देंगे. इतना सुनने के बाद सीएम ने तुरंत संबंधित विभाग को फोन घुमाया."

सीएम नीतीश ने अधिकारियों को फटकारा: सीएम ने फोन पर अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि "कमाल है किसी को इतना बिल आता है. हारूण मिया को आज से नहीं काफी समय से ज्यादा बिल भेजा जा रहा है. 42 हजार, 53 हजार, 86 हजार बिल भेजा गया है. तुरंत इस मामले को दिखवाये. ये पहले से भी आवेदन दे रहे हैं लेकिन आज तक कुछ नहीं किया गया. अब तो बिजली ही काट दी गई है."

सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार: आज सीएम के जनता दरबार में ग्रामीण विकास, पशु एवं मत्स्य संसाधन, ग्रामीण कार्य,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, कृषि, सहकारिता, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास ए‌वं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना ए‌वं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.