ETV Bharat / state

नूपुर शर्मा की बढ़ीं मुश्किलें, पटना CJM कोर्ट में केस दर्ज, 20 जून को सुनवाई

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 7:12 AM IST

Updated : Jun 17, 2022, 7:40 AM IST

बीजेपी से निलंबित पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं. एक धर्म विशेष के खिलाफ विवादित टिप्पणी (Prophet Muhammad remarks) को लेकर नूपुर शर्मा के खिलाफ पटना में भी केस दर्ज किया गया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (Patna CJM Court) की अदालत में ये मुकदमा दायर किया गया.

Nupur Sharma Controversy
Nupur Sharma Controversy

पटना. बिहार की राजधानी पटना में भी बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma Controversial Statement) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पटना के मुख्य दंडाधिकारी के कोर्ट (CJM)में ये केस फाइल हुआ है. इस केस के दर्ज होने से नूपुर शर्मा की मुश्किलें और बढ़ गईं है. उनके खिलाफ अब बिहार में भी मामला दर्ज हो गया है. नूपुर शर्मा की एक कथित विवादित टिप्पणी (Nupur Sharma Controversy) को आधार बनाकर शिकायती मुकदमा दर्ज कया गया. बताया गया कि कथित टिप्पणी दो समुदायों में वैमनस्ता फैलाने वाला है. इस मामले में अब 20 जून को सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें- नूपुर शर्मा के बयान पर हुई हिंसा पर बोले नीतीश- 'कुछ लोग जान बूझकर झगड़ा करना चाहते हैं'

20 जून को CJM कोर्ट में सुनवाई: पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह की कोर्ट में यह परिवाद भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 295 A के आरोपों के तहत एक बुजुर्ग ने दाखिल किया. महबूब आलम (85 वर्ष) पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित शरीफ कॉलोनी में रहने वाले हैं. अब इस मामले की सुनवाई कोर्ट ने 20 जून को मुकर्रर की है.

'नूपुर का बयान वैमनस्यता फैलाने वाला': पीरबहोर के महबूब आलम ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि नूपुर शर्मा का बयान दो समुदायों को उकसाने और धार्मिक वैमन्यस्यता फैलाना वाला है. डीबी डिबेट में उन्होंने एक धर्म विशेष के संबंध में कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस केस की पैरवी वकील नदीम अकरम और जंजुम बाड़ी करेंगे.

मुश्किल में नूपुर शर्मा: बता दें कि नूपुर शर्मा पर देश के तीन राज्यों में केस दर्ज हैं. इससे पहले मुंबई पुलिस ने 25 जून को सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है. पेशी से पहले पुलिस ने संबंधित समाचार चैनल से उक्त बहस का वीडियो मांगा था. पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति अपमानजनक टिप्पणी को लेकर यह परिवाद मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्की सराय चौक निवासी एम राजू नैय्यर ने भी मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट (Muzaffarpur CJM Court) में परिवाद दाखिल किया है. सुनवाई के लिए कोर्ट ने 21 जून की तिथि तय की है. परिवादी एम. राजू नैय्यर ने कहा है कि 9 जून को वह आवास पर समाचार चैनल पर डिबेट देख रहे थे. जिसमें पैगबंर मोहम्मद साहब के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की गई थी.

टिप्पणी को लेकर क्या है विवाद: दरअसल, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी (Nupur Sharma Controversial Statement) की थी. इसका विरोध भारत के अलावा कई मुस्लिम देशों ने भी किया था. बाद में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पद से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था. उनके बयान के विरोध में भारत के कई राज्यों में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं.

Last Updated : Jun 17, 2022, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.