ETV Bharat / state

बिहार संग्रहालय के शासी निकाय के साथ सीएम की बैठक आज, म्यूजियम के विकास को लेकर होगी चर्चा

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:30 AM IST

बिहार संग्रहालय के शासी निकाय की बैठक आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) के साथ होगी. शासी निकाय के अध्यक्ष खुद मुख्यमंत्री हैं और महानिदेशक का पद अंजनी कुमार सिंह के पास है. इन दोनों को अलावा बैठक में कई आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय के शासी निकाय की बैठक (CM Nitish Meeting With Bihar Museum Governing Body ) बुलाई है. बिहार में म्यूजियम की स्थिति सुधारने के लिए कई काम किए जा रहे हैं. पटना म्यूजियम में भी बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहा है. पटना और बिहार म्यूजियम को टनल के माध्यम से जोड़ना की योजना है और उस पर काम भी हो रहा है. सीएम के साथ आज होने वाली इस बैठक में इन तमाम योजनाओं पर चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: '2025 तक बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं', नीतीश के करीबी मंत्री का बड़ा बयान

जनवरी में प्रशासनिक व्यवस्था में हुआ था बदलावः बता दें कि बिहार संग्रहालय के शासी निकाय के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हैं और महानिदेशक का पद अंजनी कुमार सिंह के पास है. जनवरी में कैबिनेट की बैठक में बिहार संग्रहालय की महत्ता को देखते हुए इसमें कुछ बदलाव किया गया था. पहले अध्यक्ष का पद विकास आयुक्त के पास रहता था लेकिन बदलाव कर इसे मुख्यमंत्री के जिम्मे दिया गया. साथ ही निदेशक के जगह पर महानिदेशक का पद बनाया गया और पहले महानिदेशक के रूप में मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह को यह पद दिया गया.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी को दी बड़ी नसीहत, कही ये बात...

आगे की रणनीति की जाएगी तय: अंजनी कुमार सिंह लगातार बिहार संग्रहालय का काम देखते रहे हैं और इसके विकास के लिए मुख्यमंत्री को सुझाव भी देते रहे हैं. आज की बैठक में बिहार संग्रहालय को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी. बैठक में बिहार संग्रहालय के महानिदेशक के साथ सरकार के सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.