ETV Bharat / state

Bihar Politics: आज JDU विधायकों से मिलेंगे CM नीतीश, लंबे अरसे बाद शुरू किया पार्टी नेताओं से मुलाकात का सिलसिला

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 11:10 AM IST

साल 2020 में हुई बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी नेताओं से मिलने का सिलसिला शुरू किया. वो अपनी पार्टी और संगठन को मजबूत करने को लेकर समय-समय पर नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलते रहते हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय में भी बैठने लगे. लेकिन इधर, कुछ दिनों से उनकी व्यस्तता बढ़ गई है. जिसके चलते वो कार्यालय में नहीं बैठ पा रहे हैं. अब सीएम एकबार फिर से पार्टी के विधायकों से मुलाकात करना शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लंबे अरसे बाद मुख्यमंत्री आवास में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात का सिलसिला शुरू किया है. पार्टी के विधायकों से भी मिल रहे हैं और फीडबैक ले रहे हैं. आज भी पार्टी के कुछ विधायकों और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सभी विधायकों और सांसदों से कुछ दिनों में मिलेंगे और फीडबैक लेंगे.

ये भी पढ़ें- पटना बना पॉलिटिकल हब: अंदर बैठक बाहर चर्चाओं का दौर, कौन बनेगा BOSS?

पार्टी नेताओं ने सीएम ने शुरू की मुलाकात: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2020 विधानसभा चुनाव के बाद से पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलने पर जोर दे रहे हैं. इसीलिए जनता दरबार की भी शुरुआत की गई है. पार्टी के मंत्रियों को भी कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. मंत्री लगातार जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंच भी रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर महीने 3 से 4 दिन पार्टी कार्यालय में बैठने का फैसला लिया था. लेकिन विपक्षी एकजुटता की मुहिम चलाने के कारण पिछले कुछ महीनों से पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं से नहीं मिल पा रहे हैं.

सभी विधायकों से लेंगे फीडबैक: पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने मिलने का मुख्यमंत्री से समय मांगा था और उसी के बाद फिर से एक बार मिलने जुलने का कार्यक्रम मुख्यमंत्री ने शुरू किया है. मुख्यमंत्री आज भी चुनिंदा विधायक और कार्यकर्ता से मुलाकात करेंगे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधायक अजय चौधरी शालिनी मिश्रा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं और आज डॉक्टर संजीव भी मुख्यमंत्री से मिलेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री सभी विधायकों से मिलेंगे और पार्टी को लेकर फीडबैक लेंगे.

पार्टी को मजबूत करने पर दे रहे जोर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह को पार्टी कार्यालय में बैठने का आग्रह किया था. मुख्यमंत्री के आग्रह के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह भी सप्ताह में दो से तीन दिन बैठने लगे हैं और वशिष्ठ नारायण सिंह के फीडबैक के बाद ही मुख्यमंत्री ने फिर से विधायकों और पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं से मिलकर फीडबैक लेना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.