ETV Bharat / state

CM नीतीश ने की खाजपुरा शिव मंदिर में पूजा-अर्चना, शिव भक्तों का किया अभिवादन

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 10:36 PM IST

नीतीश कुमार ने खाजपुरा शिव मंदिर में पूजा की
नीतीश कुमार ने खाजपुरा शिव मंदिर में पूजा की

महाशिवरात्रि पर सीएम नीतीश कुमार ने खाजपुरा शिव मंदिर में पूजा की (Nitish Kumar Offered Prayers at Khajpura Shiv Mandir) है. खाजपुरा शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर प्रत्येक वर्ष पूरे पटना शहर से शिव मंदिर में झांकियां आती है. इस बार झांकी में दिव्य काफी भव्य काशी का स्वरूप देखने को मिल रहा है. पटना के 25 विभिन्न इलाकों से झांकियां शिव मंदिर में पहुंच रही है.

पटना: देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व (Mahashivratri 2022) मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राजधानी पटना स्थित खाजपुरा शिव मंदिर (Khajpura Shiva Temple) में पूजा-अर्चना की है. इस दौरान बिहार सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री और कई मंत्री भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में शिरकत करने प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान भी पहुंचे. आज सीएम का जन्मदिन भी है. ऐसे में उनके लिए आज का दिन और भी खास हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Birthday: CM के जन्मदिन पर उनके गांव पहुंचा ETV BHARAT, लोगों ने नीतीश से कही ये बात..

महाशिवरात्रि के मौके पर हर वर्ष खाजपुरा शिव मंदिर में झांकियां निकलती हैं. इस बार झांकी में दिव्य काफी भव्य काशी का स्वरूप देखने को मिल रहा है. पटना के 25 विभिन्न इलाकों से झांकियां शिव मंदिर में पहुंच रही है. लोग बाग बड़े ही धूमधाम से भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं. शहर के 24 स्थानों से शोभायात्रा निकाली गई है.

इस शोभायात्रा में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई मंत्री, सांसद मौजूद रहे. शोभायात्रा अभिनंदन समिति की ओर से 24 झांकियों में 12 ज्योतिर्लिग की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. 1,051 महिला श्रद्धालु कलश लेकर झांकी में शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पूजा अर्चना और भगवान शिव की आरती की.

इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी समेत कई नेताओं ने खाजपुरा स्थित शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए और शिव भक्तों का अभिवादन किया

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2022 : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय बने गाड़ीवान, शिव बारात में हुए शामिल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated :Mar 1, 2022, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.