ETV Bharat / state

Mission 2024: JDU जिलाध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों के साथ CM नीतीश करेंगे बैठक, सीटों को लेकर लेंगे फीडबैक

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2023, 5:40 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जनता दल यूनाइटेड की तैयारियां शुरू हो गई है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 और 12 सितंबर को संगठन की बड़ी बैठक बुलाई है. इस बार जिला अध्यक्षों के साथ 534 प्रखंड अध्यक्षों से भी सीएम मिलेंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री वर्तमान सांसद और कई सीटों को लेकर उनसे फीडबैक लेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

देखें रिपोर्ट

पटना: मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार दो दिनों तक चलने वाले मंथन में 11 सितंबर को जेडीयू के सभी जिला अध्यक्षों और प्रमंडल प्रभारी के साथ बैठक करेंगे, जबकि 12 सितंबर को 534 प्रखंडों के अध्यक्ष और सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के साथ रायशुमारी करेंगे. जेडीयू से मिली जानकारी के अनुसार 700 से अधिक नेताओं को सूचना जा रही है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई स्तर पर तैयारियां चल रही हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 5 नवंबर को पटना में JDU का भीम संसद कार्यक्रम, CM नीतीश भी होंगे शामिल

अभी जेडीयू के 16 सांसद हैं: 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के 16 सांसद चुनाव जीत कर आए थे. हालांकि कुल 17 सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार चुनाव लड़े थे, जिसमें से केवल किशनगंज सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. उस समय बीजेपी और एलजेपी के साथ जेडीयू का गठबंधन था लेकिन इस बार आरजेडी-कांग्रेस और वाम दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ना है.

महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बातचीत जारी: 2024 के लिए महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूले पर विचार हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बीच कई राउंड की बातचीत हुई है. जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक जेडीयू और आरजेडी 16-16 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. शेष सीटों पर कांग्रेस और वामपंथी दलों के बीच बंटवारा होगा.

लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक महत्वपूर्ण: अब चूकि लोकसभा चुनाव में अब बहुत ज्यादा समय नहीं है, इसलिए मुख्यमंत्री की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसे उम्मीदवारों के चयन और सीट शेयरिंग से भी जोड़ा जा रहा है. हालांकि पार्टी के नेता इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

"हमारी मूल पूंजी है संगठन. ऐसे में जिलाध्यक्ष, प्रभारी और प्रखंड अध्यक्ष से मुख्यमंत्री जी संवाद करेंगे. उस दौरान क्षेत्र के विकास और राजनीतिक परिस्थिति पर बात होगी. चुनाव के लिए उम्मीदवार को लेकर फीडबैक लेंगे या नहीं, इस बारे में मुझे नहीं पता. यह केंद्रीय नेतृत्व तय करता है"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

क्या होगी जेडीयू की रणनीति?: माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में जेडीयू अपने कुछ नए उम्मीदवारों को मैदान में उतर सकती है. कुछ सीटों को बदल भी सकती है, उसको लेकर भी मुख्यमंत्री अपने पार्टी और संगठन के निचले स्तर के नेताओं से फीडबैक लेंगे दरभंगा अभी बीजेपी के पास है, इस बार जेडीयू वहां से लड़ने की तैयारी कर रहा है. संजय झा का नाम सबसे आगे है. वहीं जमुई से अशोक चौधरी के चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.