ETV Bharat / state

बिहार में लॉकडाउन? आपदा प्रबंधन समूह का आज आएगा अहम फैसला, मुख्यमंत्री करेंगे बैठक

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 8:50 AM IST

Updated : Apr 28, 2021, 1:07 PM IST

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

सभी डीएम से मिले सुझावों पर बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में चर्चा होगी और इस मीटिंग में ही राज्य में आगे सख्तियां-पाबंदियां बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा, देखें रिपोर्ट

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह के साथ बैठक करेंगे. मंगलवार को हुए उच्च स्तरीय बैठक के बाद डीएम से कई सुझाव मिले हैं. उन सुझावों पर बैठक में चर्चा होगी. इस दौरान लॉकडाउन के बारे में भी चर्चा हो सकती है.

यह भी पढ़ें- IGIMS बनेगा कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल, CM नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक में लिया निर्णय

लॉकडाउन के बारे में हो सकती है चर्चा
आज होनेवाली बैठक में कोरोना के रोकथाम के लिए जरूरी निर्णय लिए जाएंगे. बता दें कि कोरोना बिहार में कोरोना की स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है. 24 घंटे में 85 लोगों की मौत होने से दहशत का माहौल है. इधर, सरकार भी कोरोना से निपटने की तैयारी में जुटी है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य में कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी.

टेस्ट को लकर भी हुई थी बातें
प्रधान सचिव ने डेली टेस्ट पाॅजिटिविटी रेट, एक्टिव केसेज, प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर जांच की संख्या, जिलावार एक्टिव केसेज, आरटीपीसीआर जांच एवं टीकाकरण के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी. साथ ही कोविड अस्पतालों में दवा एवं बेडों की उपलब्धता तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता आदि के संबंध में भी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- जिंदा रहते इलाज के लिए भटके, मरकर भी शांति नसीब नहीं

यह भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: कोरोना संकट को लेकर 11 बजे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ सीएम नीतीश की बैठक

Last Updated :Apr 28, 2021, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.