ETV Bharat / state

Nitish Janta Darbar: सीएम नीतीश कुमार ने 107 लोगों की सुनी समस्या, समाधान का दिया भरोसा

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 5:48 PM IST

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 107 फरियादियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें. जनता दरबार में शिक्षा, स्वास्थ, समाज कल्याण समेत दूसरे विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुना जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में लगा सीएम का जनता दरबार
पटना में लगा सीएम का जनता दरबार

पटना: बिहार के पटना में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार सोमवार को 4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता दरबार में 107 फरियादियों की फरियाद सुनी. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के सख्त निर्देश दिया कि फरियादियों की समस्याओं का शीघ्र समास्याओं का समाधान करें. लेट लतीफी ना किया जाय. जनता दरबार में सहरसा, अररिया, किशनगंज, लखीसराय, पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर आदि जगहों के फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: Nitish Janta Darbar : जनता दरबार में फरियादी की बात सुन चौंके CM नीतीश, बोले- DGP को लगाओ फोन

ज्यादातर दबंगई और जमीन कब्जा का मामला लेकर आये फरियादी: सीएम के जनता दरबार में ज्यादातर दबंगई और जमीन कब्जा से संबंधित मामले लेकर फरियादी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बड़े गौर से सभी फरियादियों के समस्याओं को सुना. वहीं सहरसा से आए एक बुजुर्ग के खेत को कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया और 5 लाख रुपये की मांग की बता सुनकर फौरन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

साहब दबंगों ने कब्जा कर रास्ता बना लिया है: अररिया जिले से आए एक युवक ने गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि मेरे पड़ोसी द्वारा मेरी निजी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है. इसकी शिकायत थाना में करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं अररिया जिले से ही आए एक अन्य युवक ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि सार्वजनिक भूमि को अधिग्रहित कर दबंगों द्वारा निजी रास्ता बना लिया गया है. अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बासगीत पर्चा मिला पर जमीन नहीं मिला: किशनगंज जिले से आए एक फरियादी ने सीएम से कहा कि उनकी निजी भूमि का गलत चौहद्दी बताकर जमीन कब्जा कर लिया गया है. वहीं कटिहार के बुजुर्ग ने फरियाद कहा कि बासगीत पर्चे से प्राप्त जमीन पर पिछले 8 वर्षों से अब तक उन्हें कब्जा नहीं दिलाया गया है. इसपर मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

लखीसराय के फरियाद पहुंचे: लखीसराय जिले से आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी निजी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है. वहीं पूर्णिया से आये युवक ने कहा कि 9 डिसमिल बासगीत पर्चावाली जमीन मिली है. उसमें से 4 डिसमिल जमीन दबंगों द्वारा कब्जा कर ली गई है.

कोरोना से मौत पर नहीं मिला अनुग्रह अनुदान : मुजफ्फरपुर से आए एक फरियादी ने गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे ससुर की कोरोना से मौत हो जाने के बाद भी सरकार द्वारा मिलने वाली अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध नहीं करायी गई है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता के दरबार में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, और संबंधित सभी विभाग के मंत्री सभी आला अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.