ETV Bharat / state

Janta Darbar : साहब! मेरे खाते से 85 हजार रुपए पोस्ट ऑफिस वालों ने गबन कर लिया.. मैं कहां जाऊं..? सीएम ने घुमाया फोन

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 3:43 PM IST

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सीएम ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 37 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए.

पटना : सीएम नीतीश ने जनता दरबार में विभिन्न जिलों से आए फरियादियों की शिकायतों को सुना और मौके पर उसके निस्तारण के लिए निर्देश दिए. एक शख्स ने सीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बेटी के नाम पर पोस्ट ऑफिस में 85 हजार रुपए जमा किया था लेकिन जब पैसाल निकालने गया तो वहां के कर्मचारियों ने बताया कि आपके अकाउंट में एक भी रुपया नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए सीएम से शिकायत की पोस्ट ऑफिस के कर्मियों की मिलीभगत से उनके पैसे गबन कर लिए गए. सीएम नीतीश ने इस मामले में अधिकारियों को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics : '…तो समझ लीजिए महागठबंधन का वो आखिरी दिन होगा'.. बोले नित्यानंद राय- 'इन नेताओं की राजनीति खत्म..'

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में किशनगंज जिले से आयी एक महिला फरियादी ने मुख्यमंत्री से फरियाद करते हुए कहा कि मेरे पति जो मदरसा बोर्ड में नौकरी करते थे, उनका निधन होने के बाद अब तक अनुकंपा पर नौकरी नहीं मिल पायी है. वहीं, किशनगंज जिले से ही आये एक अन्य फरियादी ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि मेरे पिताजी का कोरोना के कारण निधन हो गया था, लेकिन उनके निधन के बाद मिलनेवाली सहायता राशि अब तक परिवार को नहीं मिल पायी है.

सीएम नीतीश ने सुनी 37 शिकायतें : समस्तीपुर जिले से ही आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी सेविका के नियोजन में अनियमितता बरती जा रही है, जिसके कारण मेरा नियोजन नहीं हो पा रहा है. मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मधेपुरा जिले से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि बेहरारी पंचायत में सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं है, जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, उसने कहा कि हमारे यहां के स्वास्थ्य केंद्र को और बेहतर बनाए जाने की जरुरत है.

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत : जमुई जिले से आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि हमारे यहां सरकारी जमीन का कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कैमूर जिले से आये एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से फरियाद करते हुए कहा कि मेरा पुत्र गंभीर बीमारी से पीड़ित है, मेरी आर्थिक स्थिति दयनीय है. इलाज हेतु मुझे आर्थिक मदद की जरूरत है.

'विधवा पेंशन का नहीं मिल पा रहा लाभ' : पटना जिले से आयी एक महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि वर्ष 2010 से वर्ष 2016 तक मुझे विधवा पेंशन योजना के तहत मिलनेवाली राशि का भुगतान हो रहा था, लेकिन उसके बाद से विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. भोजपुर जिले से आयी एक छात्रा ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि मैंने वर्ष 2019 में स्नातक पास किया है, लेकिन मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि अब तक नहीं मिली है.

सीएम नीतीश ने दिए संबंधित विभागों को निर्देश : मुख्यमंत्री ने सभी 37 शिकायतों को सुनकर संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग होने के बावजूद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए. वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी और संबंधित विभाग के कई मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी और सभी आला अधिकारी भी मौजूद थे.

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, वित्त विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, श्रम संसाधन विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.