ETV Bharat / state

CM Nitish Kumar : 2000 पंचायत सरकार भवन का CM ने किया शिलान्यास, योजनाओं की लागत है 4171 करोड़

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2023, 10:41 PM IST

सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके तहत उन्होने 2000 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया. पढ़ें पूरी खबर..

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

पटना : बिहार की राजधानी पटना के एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज विभाग के क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास और शुभारंभ किया. इसके तहत मुख्यमंत्री ने 4171 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले 2000 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से 366 नवनियुक्त अंकेक्षकों के बीच नियुक्ति-पत्र का भी वितरण किया तथा ई- पंचायत पोर्टल का भी शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें : जल-जीवन-हरियाली: जमुई पहुंचे CM नीतीश, करोड़ों की योजनाओं का किया उद्घाटन

1517 पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूरा : मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत 9500 अनुरक्षकों का प्लंबिंग प्रशिक्षण का भी मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन का नामकरण हमने किया है. पंचायत को ये इज्जत और प्रतिष्ठा देने के लिए नामकरण किया. 1517 पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण हो चुका है और 857 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा है.

"जब हम क्षेत्र में जाते हैं तो जहां पंचायत सरकार भवन बना हुआ है वहां की गतिविधियों की भी जानकारी लेते हैं. पंचायत सरकार भवन में वहां के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर प्रकार की सुविधा की व्यवस्था की गई है. जहां पंचायत सरकार भवन बनाया गया है और जहां बनाया जा रहा है. वहां की छत पर सोलर प्लेट लगवाएं. सभी सरकारी भवनों की छतों पर सोलर प्लेट लगाया जा रहा है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

विश्व बैंक ने भी की है सहायता : मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व बैंक को पता चला कि हमलोग पंचायत सरकार भवन का निर्माण करा रहे हैं तो उनलोगों ने कहा कि 330 पंचायत सरकार भवन के निर्माण में हम सहायता देंगे. आज 2000 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया है. बाकी जो बचे हुए 3683 पंचायत सरकार भवन हैं, उनके लिए जल्द-से-जल्द एक महीने के अंदर स्थल का चयन कर लें और इसी वर्ष उनका भी निर्माण कार्य शुरू कराएं और वर्ष 2024 तक इसका निर्माण कार्य पूर्ण करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.