ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'ललन सिंह और नीरज कुमार दोनों नीतीश कुमार के लठैत'.. नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 3:29 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने ललन सिंह और नीरज कुमार के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. विजय सिन्हा ने ललन सिंह और नीरज कुमार को नीतीश कुमार का लठैत बताया. कहा कि ये अपने लठैत से प्रधानमंत्री पर टिप्पणी कराते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा

पटनाः नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इशारों-इशारों में नीतीश कुमार पर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार पर भी निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर इन दो नेताओं का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिना नाम लिए कहा कि आप(नीतीश कुमार) दो लठैत पाले हुए हैं. इनदोनों से लठैती करवा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करायी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में पहुंचे ललन सिंह, काशी विश्वनाथ के शरण में की पूजा अर्चना

"ये लोग बिहार का अपमान कर रहे हैं. (नीतीश कुमार) दो लठैत (ललन सिंह और नीरज कुमार) को खड़ा किया है. ललन सिंह को मंत्री क्यों नहीं बनाया गया? नीरज कुमार मंत्री थे तो उन्हें हटा दिया गया. इन दोनों को तो समाज पहले ही नकार चुकी है. कब तक इन लोगों के भविष्य को बर्बाद करते रहेंगे. देश का हर समाज प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है. 2024 के बाद चेहरा छिपाने के लिए जगह नहीं मिलेगी. इंडिया का बैनर फेल हो जाएगा." - विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

'ललन बाबू को मंत्री क्यों नहीं बनाया गया?' इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया है कि ललन बाबू को मंत्री क्यों नहीं बनाया गया. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार को भी मंत्री पद से हटा दिया गया. इस दौरान विजय सिन्हा ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को 2024 के बाद मुंह छिपाने के लिए जगह नहीं मिलेगी, क्योंकि देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं. इस दौरान ललन सिंह ने आरोप लगाया कि ललन सिंह नीरज कुमार की ओर से प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करायी जा रही है. ये लोग बिहार का अपमान करने का काम कर रहे हैं.

काशी विश्वनाथ में ललन सिंहः हाल में ललन सिंह काशी विश्वनाथ गए थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान ललन सिंह ने मीडिया को दिए बयान में भाजपा के कई आरोपों को झूठा बताया. इस दौरान उन्होंने जेपी नड्डा का 'क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने' वाले बयान पर कहा कि 2024 में भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा. हाल में जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने जातीय रिपोर्ट पर कहा था कि अगर किसी को दिक्कत है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोबारा सर्वे करा लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.