ETV Bharat / state

सीएम नीतीश कुमार पहुंचे खानकाह मुजीबिया, ईद की दी मुबारकबाद

author img

By

Published : May 3, 2022, 2:46 PM IST

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी. पटना के फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण सब बंद था लेकिन आज यहां आने से बहुत खुशी हो रही है.

CM Nitish Kumar greeted people of bihar on eid 2022
CM Nitish Kumar greeted people of bihar on eid 2022

पटना: ईद (EID 2022) के मौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar On EID ) फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया (Phulwari Sharif Khanquah Mujeebia ) पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद खानकाह मुजीबिया के गद्दी नशीन मौलाना अयातुल्लाह कादरी से सीएम ने मुलाकात की और ईद की बधाई दी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुलवारीशरीफ बिहार झारखंड उड़ीसा की प्रमुख संस्था इमारत ए शरिया में पहुंचे और यहां उन्होंने नायाब अमिर ए सरिया शमशाद रहमानी और नायाब नाजिम शिबली कासमी से मुलाकात की.

पढ़ें- गांधी मैदान में अता की गयी ईद की नमाज, सीएम नीतीश समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

सीएम ने ईद की दी मुबारकबाद: इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज का मौका खास है. इस खास मौके पर सबों को मुबारकबाद. हमतो हर साल यहां आते हैं. पिछले दो साल से कोरोना के कारण सब बंद था. लेकिन आज आने का मौका मिला. आज ईद के मौके पर यहां आने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है.

इससे पहले सीएम पहुंचे थे गांधी मैदान: गांधी मैदान में हजारों की संख्या में पहुंचे नमाजियों ने नमाज अता करने के बाद एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी. पिछले दो साल कोव‍िड गाइडलाइन के सख्‍त प्रत‍िबंधों और संक्रमण के खौफ के कारण इस पर्व का उत्‍साह थोड़ा कम था. इस बार पटना के गांधी मैदान सहित तमाम मस्‍ज‍िदों और ईदगाहों में रौनक देखते ही बन रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 2 साल कोरोना के कारण ईद में इतनी रौनक नहीं देखने को मिल रही थी. ईद में कुछ हो नहीं रहा था. बड़ी खुशी की बात है कि इस बार हुआ है.

समाज में अमन, चैन, भाईचारा की कामना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शुभकामनाएं संदेश में कहा है कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गई इबादत उसे उनके घर परिवार के साथ प्रदेश और देश में शांति एवं समृद्धि आएगी. सीएम ने कहा कि उनकी कामना है कि समाज में अमन, चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे. लोगों ने सब कुछ बहुत प्रेम से किया है. सभी एक दूसरे को सम्मान दें. मुझे इस अवसर पर आने पर बहुत खुशी हो रही है.

पढ़ें-पटना में ईद पर्व को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, भीड़भाड़ इलाकों पर विशेष नजर

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.