ETV Bharat / state

Jagdev Singh Jayanti: शहीद जगदेव बाबू के सपनों को जमीन पर उतार रहे हैं नीतीश कुमार- उमेश कुशवाहा

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 1:57 PM IST

बिहार में शहीद जगदेव जयंती पर जदयू में दो अलग-अलग आयोजन हो रहा है. पहली बार जदयू ने पूरे बिहार में प्रखंड स्तर पर जयंती कार्यक्रम आयोजित किया है. जदयू के अंदर ही कुशवाहा समाज किसके साथ है, इसको लेकर शक्ति प्रदर्शन हो रहा है.

उमेश कुशवाहा, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष
उमेश कुशवाहा, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष

शहीद जगदेव जयंती को लेकर शक्ति प्रदर्शन

पटनाः जदयू के तरफ से आज शहीद जगदेव की जयंती मनाई जा रही है. पहली बार जदयू पूरे बिहार में प्रखंड स्तर पर जयंती कार्यक्रम आयोजित कर रही है. पटना में कर्पूरी सभागार में मुख्य कार्यक्रम हो रहा है. पार्टी कार्यालय में हो रहे कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के अलावे पार्टी के कई मंत्री शामिल हुए हैं. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जगदेव प्रसाद के सपनों को नीतीश कुमार ही जमीन पर उतार रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics : जदयू में शहीद जगदेव जयंती को लेकर शक्ति प्रदर्शन, उपेंद्र कुशवाहा कर रहे अलग आयोजन

जेडीयू मना रही शहीद जगदेव प्रसाद की जयंतीः इस बीच खबर ये भी है कि पार्टी की ओर से शहीद जगदेव जयंती कार्यक्रम को लेकर भी उपेंद्र कुशवाहा को निमंत्रण नहीं दिया गया है. उपेंद्र कुशवाहा महात्मा फुले परिषद के बैनर तले जगदेव प्रसाद की जयंती मना रहे हैं और उपेंद्र कुशवाहा के कारण ही जदयू ने इस बार शहीद जगदेव की जयंती में पूरी ताकत लगाई है. जदयू की ओर से पिछले 15 दिनों में यह तीसरा बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. पहले महाराणा प्रताप स्मृति समारोह का आयोजन किया गया उसके बाद कर्पूरी जयंती बापू सभागार में भव्य कार्यक्रम हुआ और आज शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पूरे बिहार में मनाई जा रही है.

उपेंद्र कुशवाहा को निमंत्रण नहींः पटना के कर्पूरी सभागार में कार्यक्रम हो रहा है. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के नेतृत्व में मंत्री सुनील कुमार, मंत्री मदन सहनी, मंत्री शीला मंडल, मंत्री जयंत राज, सांसद संतोष कुशवाहा के साथ पार्टी के कई विधायक सांसद और वरिष्ठ नेता शामिल हैं. उपेंद्र कुशवाहा को इस बार भी पार्टी की तरफ से निमंत्रण नहीं दिया गया है. उमेश कुशवाहा इस पर कुछ भी बोलने से बचते रहे शहीद जगदेव प्रसाद जयंती के जितने पोस्टर लगे हैं, कहीं भी उपेंद्र कुशवाहा को जगह नहीं दी गई है. पार्टी ने पूरी तरह से मान लिया है कि उपेंद्र कुशवाहा अब उनके साथ नहीं हैं.

"पार्टी की ओर से शहीद जगदेव जयंती कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड स्तर पर किया गया है. भव्य आयोजन किया गया है. इसमें हमारी पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता शामिल हैं. जगदेव प्रसाद के सिद्धांतों को और सपनों को नीतीश कुमार ही लेकर चल रहे हैं और उसे जमीन पर उतार रहे हैं"-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

उपेंद्र कुशवाहा के हैं बागी तेवरः बता दें कि जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों बागी तेवर अपनाए हुए हैं और शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती महात्मा फुले परिषद के बैनर तले मना रहे हैं. इसी कारण जदयू ने कुशवाहा वोट बैंक पर अपनी दावेदारी और मजबूती दिखाने के लिए शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पहली बार इतने बड़े पैमाने पर कर रही है. इस जयंती के माध्यम से मैसेज देने की कोशिश हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.