ETV Bharat / state

CM Nitish ने रक्षाबंधन पर प्रदेश और देशवासियों को दी बधाई, कहा- ' ये भाई-बहन के बीच प्यार और स्नेह का त्योहार'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 12:19 PM IST

सीएम नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी और कहा कि आज के दिन हम सभी को महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण का संकल्प लेना चाहिए.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्यार और स्नेह का त्योहार है. आज के दिन हमें महिलाओं के सशक्तिकरण का संकल्प लेना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः INDIA Alliance Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जाएंगे मुंबई, विपक्षी दलों की बैठक में होंगे शामिल

सीएम नीतीश ने दी देशवासियों को बधाईः रक्षाबंधन का त्योहार आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी देशवासियों को बधाई दी है. खास कर इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. आज के दिन हम सभी को महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण का संकल्प लेना चाहिए.

  • रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार एवं स्नेह का त्यौहार है। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

    — Nitish Kumar (@NitishKumar) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षाबंधन के अवसर पर अपने ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि "रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार एवं स्नेह का त्यौहार है. रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. "

हर साल पेड़ को राखी बांधते हैं सीएम नीतीशः आपको बता दें कि आज ही सीएम नीतीश कुमार मुंबई में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए पटना से रवाना होंगे. मुंबई जाने से पहले उन्होंने पटना के ईको पार्क जाकर राजधानी वाटिका के पीपल के पेड़ में राखी बांधी और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया. इस मौके पर उनके साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य नेता और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पिछले कई सालों से लगातार रक्षाबंधन के मौके पर इस तरह का कार्यक्रम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.