ETV Bharat / state

'प्रशांत किशोर ने 5 साल पहले JDU का कांग्रेस में विलय करने की सलाह दी थी', नीतीश का बड़ा बयान

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 12:40 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 1:49 PM IST

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक बार फिर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के एजेंडे पर चल रहा है. उनसे हमलोगों का कोई लेना देना नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पीके ने जेडीयू का कांग्रेस में विलय करने की सलाह दी थी.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रशांत किशोर पर हमला (Nitish kumar Attacked On Prashant Kishor) बोला है. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के एजेंडे पर चल रहा है, उसे जो मन में आता है बोलता है. हम लोगों का इससे कोई लेना देना नहीं है, उसे जो बोलना है बोलने दीजिए. सीएम नीतीश ने ये भी साफ किया कि उन्होंने पीके को नहीं बुलाया था, वो खुद मिलने आया था. दरअसल हाल ही में प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश ने उन्हें एक बार फिर अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था. इस दौरान नीतीश ने दावा किया कि, 'प्रशांत किशोर (Prashant Kishor Advises To Merge JDU With Congress) ने 5 साल पहले जेडीयू का कांग्रेस में विलय करने की सलाह दी थी, लेकिन हमने इसे ठुकरा दिया'.

ये भी पढ़ेंः बोले प्रशांत किशोर- सत्य है.. 30 साल के लालू-नीतीश राज के बाद भी बिहार देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य

'मैंने कोई ऑफर नहीं दिया' : नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया है कि वो कांग्रेस में जेडीयू का विलय कराना चाहते थे. नीतीश कुमार से जब सवाल पूछा गया कि प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें पद का ऑफर दिया गया था. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है. मैंने कोई ऑफर नहीं दिया. वो ऐसे ही बोलते रहते हैं. उनकी जो मर्जी बोलते रहें. वो तो जहां गए हैं, उसी के हिसाब से काम कर रहे हैं.

"इनलोगों का कोई ठिकाना है, मेरे घर में रहता था, अब जो चाहे बोलता रहता है. हम उसको नहीं बुलाए थे, खुद आया था मिलने के लिए .हम लोगों को इससे कोई लेना देना नहीं है. एक बार हमसे कह रहा था कि अपनी पार्टी को कांग्रेस में मर्ज कर लिजीए, भला बताइये हम कांग्रेस में मर्ज करेंगे. हमने इसे ठुकरा दिया. अब जहां गया है, बीजेपी में उस हिसाब से काम कर रहा है" अच्छा है बेचारे को वहां भी जगह मिल जाए केंद्र में भी- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

क्या बोले थे प्रशांत किशोरः दरअसल कुछ दिन पहले ही प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार ने उन्हें दोबारा जेडीयू में शामिल होने का ऑफर दिया था. जिसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात कर कह दिया कि आप कितना भी बड़ा प्रलोभन दीजिएगा, जनता से एक बार जो वादा कर दिए हैं उससे पीछे नहीं हटेंगे. उत्तराधिकारी बनाए या कुर्सी खाली कीजिए उससे कोई मतलब नहीं. प्रशांत के इसी बात पर जब मीडिया ने नीतीश कुमार से पूछा कि प्रशांत किशोर कहते हैं कि आप उन्हें दोबारा बुलाना चाहते हैं, इस पर नीतीश ने हंसते हुए कहा कि वो खुद मिलने आया था, बिल्कुल गलत बात है, हम कभी नहीं बुलाए थे.

ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर के आरोप पर बोले नीतीश - 'आप लोग बता दीजिए, 15 सालों में क्या हुआ है'

Last Updated : Oct 8, 2022, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.