ETV Bharat / state

अरुण जेटली का पार्थिव शरीर देखते ही भावुक हुए CM नीतीश कुमार

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 11:13 PM IST

पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. 9 अगस्त को गंभीर हालत मे एम्स में भर्ती हुए जेटली ने 12:07 बजे अंतिम सांस ली.

cm nitish kumar and Deputy cm sushil kumar modi pay tribute to Arun Jaitley

नई दिल्ली: पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी राजधानी के कैलाश कॉलोनी स्थित उनके घर पर पहुंचे. दोनों ने जेटली के पार्थिव शरीर को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भावुक दिखाई दिए.

बीजेपी के पूर्व बिहार प्रभारी रहे अरुण जेटली के निधन की खबर सुनते ही सीएम नीतीश ने अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया. देर शाम दिल्ली के ए-44, कैलाश कालोनी पहुंचे सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम ने जेटली के परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दी. सीएम नीतीश ने अरुण जेटली का पार्थिव शरीर को हाथ जोड़कर नमन किया.

cm nitish kumar and Deputy cm sushil kumar modi pay tribute to Arun Jaitley
भावुक हुए सीएम नीतीश कुमार

बिहार के कई मंत्री पहुंचे
सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के साथ जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी जेटली के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.

अरुण जेटली के आवास पहुंचे सीएम नीतीश

निगम बोध तट पर होगा अंतिम संस्कार
पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. 9 अगस्त को गंभीर हालत मे एम्स में भर्ती हुए जेटली ने 12:07 बजे अंतिम सांस ली. वह 66 साल के थे. अनुभवी डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा था. उनका अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा.

,24.08.2019: मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार ने आज पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री स्व० श्री अरुण जेटली के ए-44, कैलाश कालोनी, नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया एवं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी|मुख्यमंत्री श्री कुमार ने स्व0 जेटली के शोक- संतप्त परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की एवं उन्हें ढाढस बंधाया। मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा एवं सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ श्री ललन सिंह ने भी स्व0 श्री जेटली के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.